मथुरा में जन्माष्टमी पर हाई-सिक्योरिटी, 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

0
22
Mathura Janmashtami 2025
Mathura Janmashtami 2025

Mathura Janmashtami 2025: उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर को शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हाई-सिक्योरिटी जोन में बदल दिया गया. लाखों श्रद्धालु तीन दिवसीय कृष्ण महोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रमुख स्थलों पर 5,000 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं. भारी वाहनों के मथुरा प्रवेश पर रोक लगाई गई है. जबकि श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर तक जाने वाले मार्गों पर वाहन यातायात काफी सीमित कर दिया गया है.

इस बार सुरक्षा व्यवस्था में सोशल मीडिया पर निगरानी को भी शामिल किया गया है. मंदिर के अंदरूनी क्षेत्र को रेड ज़ोन घोषित किया गया है और इसे अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा सुरक्षित किया गया है. वहीं, आसपास के यलो और ग्रीन जोन में पुलिसकर्मी और छद्मवेश में तैनात महिला अधिकारी निगरानी रख रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि मंदिर के आसपास कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) के जवान आगंतुकों की कड़ी जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी अवांछनीय व्यक्ति का प्रवेश रोका जा सके.

प्रवेश और निकासी नियम

मंदिर में प्रवेश अब केवल उत्तरी गेट (गोविंद नगर साइड) से किया जा रहा है, जबकि मुख्य गेट से निकासी की जा रही है. मोबाइल फोन, चाबी, घड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मंदिर में ले जाने पर सख्त पाबंदी है. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जूते, बैग, माचिस, लाइटर या छाते साथ लेकर न आएं और इन्हें अपने आवास पर सुरक्षित छोड़ दें ताकि निकासी में कोई समस्या न हो.

पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए brajdham.co.in वेबसाइट भी लॉन्च की है, जहां मंदिरों, मार्गों, प्रतिबंधों और अन्य दिशानिर्देशों की जानकारी उपलब्ध है.

रेलवे और बस सेवा में बढ़ोतरी

रेलवे ने दिल्ली, भोपाल और अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त सेवाएं और अस्थायी ठहराव बढ़ा दिए हैं. 18 अगस्त तक मथुरा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. भुतेश्वर स्टेशन पर कई लंबी दूरी की ट्रेनों में अस्थायी ठहराव भी जोड़ा गया है, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर, कोरबा-अमृतसर, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश और आगरा कैंट-नई दिल्ली ट्रेनें शामिल हैं.

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी मथुरा और आगरा के बीच बसों की संख्या बढ़ा दी है ताकि यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here