दूध बना 2025 का बादशाह! हर शहर में सबसे ज्यादा ऑर्डर, Zepto पर रिकॉर्ड टूटे

0
25
Zepto
Zepto

भारत में क्विक कॉमर्स ऐप्स ने खरीदारी की आदतों को तेजी से बदल दिया है. 10 मिनट में डिलीवरी के वादे ने लोगों को किराना से लेकर डेली यूज की चीजों के लिए इन ऐप्स पर निर्भर बना दिया है. इसी कड़ी में Zepto की लेटेस्ट ट्रेंड्स रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 2025 के दौरान यूजर्स की ऑर्डरिंग आदतों का खुलासा किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में Zepto पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला प्रोडक्ट दूध रहा. बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में दूध के साथ-साथ स्नैक्स, ड्रिंक्स और डेली नीड्स की डिमांड में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.

2025 में Zepto पर सबसे ज्यादा बिके प्रोडक्ट्स

  • Zepto की रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग शहरों में लोगों की पसंद अलग नजर आई.
  • बेंगलुरु में 2025 के दौरान 88 लाख यूनिट Nandini Milk और 21 लाख यूनिट Bingo Chips ऑर्डर किए गए.
  • मुंबई में 90 लाख यूनिट Amul Milk और 17 लाख यूनिट Bisleri की बिक्री हुई.
  • दिल्ली-एनसीआर में 72 लाख यूनिट Amul Fresh Milk और 23 लाख यूनिट Lays की डिमांड रही.
  • हैदराबाद में 56 लाख यूनिट Heritage Milk, 26 लाख यूनिट Bingo और 1.46 लाख यूनिट Thums Up ऑर्डर हुए.

मोस्ट क्लब किए गए आइटम्स

  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि किन प्रोडक्ट्स को एक साथ सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया.
  • मुंबई में स्नैक्स और कंडोम कुल 37,193 बार एक साथ ऑर्डर किए गए.
  • बेंगलुरु में कॉफी और मेलाटोनिन गमीज 5,279 बार क्लब किए गए.
  • दिल्ली-एनसीआर में ईनो और शेजवान चटनी 3,759 बार एक साथ मंगाई गई.
  • हैदराबाद में शुगर-फ्री प्रोडक्ट्स और मिठाइयों को 682 बार क्लब किया गया.

2025 में लोगों की सबसे पसंदीदा चीजें

  • Zepto के डेटा से यह भी सामने आया कि कुछ खास प्रोडक्ट्स की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर रही.
  • बेंगलुरु में 69,177 टाइप-C चार्जिंग केबल ऑर्डर किए गए.
  • मुंबई में 7,84,637 लीटर एनर्जी ड्रिंक्स की खपत दर्ज की गई.
  • दिल्ली-एनसीआर में 1,31,764 फेस मास्क मंगाए गए.
  • नॉर्थ दिल्ली में 4,41,821 यूनिट अमरूद और साउथ दिल्ली में 3,18,552 यूनिट एवोकाडो ऑर्डर हुए.
  • हैदराबाद में 65,105 किलो उस्मानिया बिस्किट की बिक्री हुई.

क्विक कॉमर्स क्यों बन रहा है पहली पसंद

10 मिनट में डिलीवरी, घर बैठे जरूरत का सामान और बढ़ती डिजिटल आदतों के चलते Zepto जैसे क्विक कॉमर्स ऐप्स तेजी से लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. 2025 की यह रिपोर्ट साफ दिखाती है कि शहरी भारत में क्विक ग्रॉसरी शॉपिंग अब ट्रेंड नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here