ग्रेटर नोएडा में प्रेम प्रसंग का हाई वोल्टेज मामला, शादी से इंकार पर टावर पर चढ़ा युवक

0
36
Noida News
Noida News

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. शादी से इनकार किए जाने से आहत एक युवक ने गुस्से और मानसिक तनाव में ऐसा कदम उठा लिया, जिससे स्थानीय लोग भी घबरा गए और पुलिस-प्रशासन को तुरंत मौके पर पहुंचना पड़ा.

यह मामला दादरी क्षेत्र के जारचा रोड पर स्थित शाहपुर गांव के पास का है. यहां करीब 50 फीट ऊंचे एक हाई टेंशन बिजली टावर पर अचानक एक युवक चढ़ गया. जैसे ही लोगों ने युवक को टावर पर चढ़ते देखा, आसपास हड़कंप मच गया. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

टावर पर चढ़ा युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था. वह ऊंचाई पर बैठकर काफी देर तक वहीं डटा रहा, जिससे स्थिति और भी संवेदनशील हो गई. स्थानीय लोगों को डर था कि कहीं युवक कोई बड़ा कदम न उठा ले.

प्रेम संबंध और शादी से इनकार बना वजह

पुलिस जांच में युवक की पहचान बुलंदशहर निवासी पंकज के रूप में हुई है. पंकज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में एक होटल में काम करता है. पुलिस के अनुसार, उसका एक युवती से काफी समय से संपर्क था और वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन युवती और उसके परिवार ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया.

शादी से मना किए जाने के बाद पंकज मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया. लगातार तनाव और निराशा के चलते वह युवती के इलाके में पहुंचा और गुस्से व हताशा में पास ही लगे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि युवक करीब तीन घंटे तक टावर पर ही बैठा रहा.

पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन 

युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बिजली विभाग को भी अलर्ट किया गया ताकि किसी तरह का बड़ा हादसा न हो. पुलिस ने युवक को नीचे उतारने के लिए समझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लगातार बातचीत और समझाने के बावजूद युवक टावर से उतरने के लिए राजी नहीं हो रहा था, जिससे पुलिस की चिंता और बढ़ गई.

बातचीत से हल हुआ मामला 

आखिरकार पुलिस ने एक अलग तरीका अपनाया और युवती के पिता को मौके पर बुलाया. उनके पहुंचने के बाद युवक से बातचीत की गई. काफी देर तक चली बातचीत और समझाइश के बाद युवक का गुस्सा और तनाव कुछ कम हुआ. इसके बाद वह धीरे-धीरे टावर से नीचे उतरने के लिए तैयार हो गया. राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

पुलिस की अगली कार्रवाई

युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद पुलिस ने उसे अपनी निगरानी में लिया. पुलिस का कहना है कि युवक की काउंसलिंग कराई जा रही है ताकि वह मानसिक रूप से स्थिर हो सके. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी या तनाव की स्थिति में ऐसा खतरनाक कदम न उठाएं और समय रहते परिवार या प्रशासन से मदद लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here