देश के अधिकांश हिस्सों से अब मॉनसून की विदाई हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है, जिससे सुबह और शाम के समय ठंड महसूस की जा रही है. वहीं राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंचने लगी है, जिससे दिवाली से पहले एयर क्वालिटी को लेकर चिंता बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना को लगभग नकार दिया है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो पूरे देश में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि केरल और तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण और हल्की ठंड
राजधानी दिल्ली में मॉनसून की विदाई के साथ ही गुलाबी ठंड शुरू हो गई है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का अहसास हो रहा है. वहीं बारिश की कमी के चलते प्रदूषण भी तेजी से बढ़ने लगा है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (DPCC) के अनुसार, 11 जुलाई के बाद पहली बार AQI ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. आईएमडी ने आज आसमान साफ रहने और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश से भी मॉनसून की वापसी लगभग पूरी हो चुकी है. मौसम विभाग ने राज्य को ग्रीन जोन में रखा है, जिसका मतलब है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है और सुबह-शाम हल्की ठंड का अनुभव होने लगा है.
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में भी मौसम विभाग ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. इसका मतलब है कि आज राज्य के किसी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों को ठंड का एहसास होगा.
झारखंड में साफ रहेगा मौसम
झारखंड में भी आज मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. भारत मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कहीं भी बारिश नहीं होगी. अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. रात के समय हल्की ठंड का अनुभव किया जा सकता है.
उत्तराखंड में साफ आसमान, बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बीते सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
प्रमुख शहरों का तापमान (16 अक्टूबर)
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली 31°C 19°C
मुंबई 31°C 27°C
चेन्नई 29°C 27°C
कोलकाता 32°C 23°C
लखनऊ 32°C 21°C
पटना 31°C 21°C
रांची 28°C 18°C
शिमला 21°C 10°C
श्रीनगर 22°C 09°C
भोपाल 30°C 22°C
जयपुर 30°C 19°C
















