नेपाल में भारी बारिश का कहर: भूस्खलन, बिजली गिरने और बाढ़ से 22 की मौत, कई लोग लापता

0
29
Nepal Floods
Nepal Floods

नेपाल में मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. रविवार को पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में भूस्खलन, बिजली गिरने और बाढ़ की घटनाओं में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. नेपाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी जिले में हुआ है जहां कई गांव बारिश से और भूस्खलन की चपेट में आ गए है.

इलाम में भूस्खलन से तबाही
नेपाल पुलिस प्रवक्ता बिनोद घिमिरे ने बताया कि इलाम जिले में रविवार को भूस्खलन के कारण कम से कम 18 लोगों की जान चली गई और 7 लोग लापता हैं. इलाम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी भोलनाथ गुरागाईं के मुताबिक एक ही परिवार के छह लोग उस समय मारे गए जब रात में सोते समय उनका घर भूस्खलन की चपेट में आ गया.

राहत कार्यों में बाधा बनी बारिश
लगातार बारिश के कारण प्रभावित गांवों तक राहत और बचाव दलों की पहुंच मुश्किल हो गई है. कई सड़कों पर भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गए हैं या तो पूरी तरह बह गए हैं. गुरागाईं ने बताया कि चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार से हेलीकॉप्टरों की मांग की गई है.

बिजली गिरने और बाढ़ से भी गई जानें
भूस्खलन के अलावा, अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई जबकि दक्षिण नेपाल में एक व्यक्ति की मौत बाढ़ के कारण हो गई. अब तक कुल 114 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.

हाईवे बंद, घरेलू उड़ानें भी ठप
नेपाल सरकार ने शनिवार से सोमवार तक पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी जिसके चलते कई प्रमुख राजमार्गों को बंद कर दिया गया. शनिवार को भारी बारिश को देखते हुए सभी घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया था हालांकि रविवार को कुछ उड़ानें बहाल कर दी गईं.

त्योहार के बाद लौट रहे लोगों की बढ़ी मुश्किलें
इस आपदा ने तब दस्तक दी जब लाखों लोग नेपाल के सबसे बड़े पर्व दशैं के बाद राजधानी काठमांडू लौट रहे थे. त्योहार का मुख्य दिन गुरुवार को मनाया गया था जब लोग अपने गांवों में परिवार के साथ त्योहार मनाने जाते हैं. रविवार को काठमांडू लौटते समय हाइवे पर भारी भीड़ और जाम देखा गया.

राजधानी काठमांडू में नदी किनारे के कुछ इलाकों में बाढ़ आई लेकिन किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की सूचना नहीं है. भारी बारिश के चलते सरकार ने सोमवार तक राष्ट्रीय छुट्टी घोषित कर दिया है.

हर साल दोहराती है त्रासदी
पिछले साल भी इसी समय बाढ़ और भूस्खलन से नेपाल में 224 लोगों की मौत हुई थी और 158 लोग घायल हुए थे. इस साल की भारी बारिश ने फिर से वही संकट खड़ा कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here