‘किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा’, कानपुर-मुरादाबाद की घटनाओं पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

0
15

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद समेत कई जिलों में हाल की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने साफ कहा कि दशहरा पर्व के दौरान प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सामुदायिक सौहार्द किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होना चाहिए. उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि वे दोबारा अराजकता फैलाने की हिम्मत न कर सकें.

उपद्रवियों को कुचलने के निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि सरकार किसी भी उपद्रवी को बख्शने वाली नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि वीडियो फुटेज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और खुफिया रिपोर्ट के आधार पर हर उपद्रवी को पहचान कर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए. जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति की जांच भी की जाए. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि दशहरा बुराई के विनाश का प्रतीक है और इस अवसर पर उपद्रवियों को सबक सिखाना ही सबसे बड़ा संदेश होगा.

महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

योगी आदित्यनाथ ने बैठक में महिला सुरक्षा पर खास जोर दिया. उन्होंने कहा कि छेड़खानी, चेन स्नेचिंग और एसिड अटैक जैसे मामलों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए थानों से लेकर पुलिस रिस्पॉन्स वाहन (PRV) तक की जवाबदेही तय होगी. साथ ही दशहरा के दौरान होने वाले डांडिया और गरबा आयोजनों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया.

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

सीएम ने अफवाहों के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिशों को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चोरी या अन्य घटनाओं को लेकर फैलाई जाने वाली झूठी खबरों की तुरंत जांच हो और अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा मिशन शक्ति 5.0 को और प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश दिए.

धार्मिक आयोजनों पर विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा और रावण दहन जैसे आयोजनों में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करते हुए कहा कि बड़ी प्रतिमाएं सुरक्षित ऊंचाई से अधिक न बनाई जाएं और विसर्जन के लिए वैकल्पिक इंतजाम सुनिश्चित हों. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बूचड़खानों का औचक निरीक्षण करने और मानकों के अनुपालन को कड़ाई से लागू करने की जिम्मेदारी दी.

भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था

त्योहारी सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी बढ़ाई जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों की भूमिका

सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि जिलों में प्रभारी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के दौरों और बैठकों को प्राथमिकता दी जाए. इसके साथ ही कोर ग्रुप की बैठकों की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाने का आदेश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here