Weather Update: आज दिल्ली-यूपी-बिहार समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

0
16
Weather Update
Weather Update

Weather Update: देशभर में मॉनसून अपने आखिरी पड़ाव पर है. कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है, जबकि कुछ राज्यों में अब भी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 26 सितंबर को पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों के कई इलाकों में आज तेज बौछारें देखने को मिल सकती हैं.

वहीं, उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बढ़ती उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इन इलाकों में बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

दिल्ली में बढ़ा तापमान

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश पूरी तरह गायब हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी में आसमान साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लगातार बढ़ती उमस लोगों को और परेशान कर सकती है.

उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी

उत्तर प्रदेश में आज किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर हिस्सों में उमस और तपिश बढ़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इस बढ़ती गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि, बीच-बीच में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.

बिहार में बादलों की आवाजाही

बिहार में आज बारिश की संभावना बेहद कम है, हालांकि कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं. पटना, चंपारण, सिवान, सारण, भोजपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जैसे जिलों में लोगों को गर्मी परेशान करेगी. मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि पटना और आसपास के इलाकों में सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की आशंका है. विभाग के अनुसार, 2 अक्टूबर तक राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है.

उत्तराखंड में मानसून विदाई की ओर

उत्तराखंड में आज सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है यानी कहीं भी बारिश की संभावना कम है. मैदानी इलाकों में चटख धूप खिल रही है और तापमान बढ़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन में प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा. हालांकि, पर्वतीय इलाकों में 28 सितंबर तक हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा.

दक्षिण भारत में अलर्ट

उत्तर भारत से जहां मानसून विदाई ले रहा है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश चरम पर है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के पहाड़ी जिलों कोयंबटूर और नीलगिरी में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों और नदियों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अधिकारियों के अनुसार, कोयंबटूर और नीलगिरी में अलग-थलग स्थानों पर बादल फटने जैसी स्थिति भी बन सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here