दिल और दौलत दोनों लुटाई, फिर भी अधूरी रही चीनी बिजनेसवुमन की ‘प्रेम कहानी’

0
19
China Love Affair News
China Love Affair News

कहते हैं जब दिल किसी के लिए धड़कने लगे तो दिमाग की सुनना बंद हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ चीन की एक महिला बिजनेस वूमन झू के साथ, जो अपने कर्मचारी के प्यार में इस कदर अंधी हो गईं कि एक शादीशुदा आदमी से रिश्ता जोड़ने के लिए करोड़ों लुटा दिए. लेकिन जब रिश्ते में मिठास खत्म हुई, तो उन्होंने वो सब कुछ वापस पाने की कोशिश की. चीन के चोंगकिंग शहर की यह प्रेम कहानी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है जहां लोग इस महिला कारोबारी की आलोचना करते नहीं थक रहे. मामला अब अदालत तक पहुंच गया है और वहीं से इस मोहब्बत की कहानी को कानूनी मोड़ मिला गया है.

पूरा मामला
झू एक सफल कारोबारी हैं और उन्होंने अपने कर्मचारी हे के साथ अफेयर शुरू किया. हे पहले से शादीशुदा थे और उनके एक बच्चा भी था. लेकिन झू को पाने के लिए हे को अपनी पत्नी से तलाक लेना पड़ा. जिसके लिए झू ने हे की पत्नी को तलाक और बच्चे की परवरिश के लिए 30 लाख युआन (लगभग ₹3.7 करोड़) ट्रांसफर कर दिए. साल भर तक साथ रहने के बाद झू को अहसास हुआ कि हे और उनके बीच जीवन के उतार चढ़ाव और सोच में भारी फर्क है. तब उन्होंने फैसला लिया कि यह रिश्ता अब नहीं चल सकता. इसके बाद उन्होंने वह 3.7 करोड़ रुपये वापस मांगने की ठानी जो उन्होंने हे की पत्नी को ट्रांसफर किए थे.

 कोर्ट का फैसला
मामला जब चोंगकिंग की एक अदालत में पहुंचा तो पहली सुनवाई में कोर्ट ने झू के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि यह रकम एक अवैध गिफ्ट थी और सामाजिक नियमों के खिलाफ भी. अदालत ने हे और उनकी पूर्व पत्नी को पैसे लौटाने का आदेश दिया.

 दूसरी सुनवाई में
लेकिन हे और उनकी पूर्व पत्नी ने इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील की. वहां अदालत ने माना कि झू यह साबित नहीं कर सकीं कि उन्होंने ये पैसे सीधे हे की पत्नी को गिफ्ट के रूप में दिए थे. कोर्ट ने कहा कि यह रकम तलाक और बच्चे के पालन-पोषण के लिए दी गई थी. अदालत ने झू की नीयत पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का गलत उपयोग किया. पहले तलाक के लिए दबाव बनाया, फिर पैसा वापस मांग लिया, यह अस्वीकार्य और अनुचित है.

 सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर झू को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि दूसरे की शादी तोड़ी और अब पैसे वापस मांग रही है? ये कौन-सा प्यार है? दूसरे ने लिखा कि हैंडसम मर्द से शादी करो, क्या पता किसी दिन कोई अमीर महिला पसंद कर ले और तुम भी करोड़पति बन जाओ. एक और कमेंट में तंज कसते हुए कहा गया कि तलाक के लिए 30 लाख युआन खर्च करना हद है.

 प्रेम, पैसे और पछतावे की मिसाल बनी झू की कहानी
इस पूरी घटना ने यह दिखा दिया कि प्यार में लिया गया कोई भी फैसला अगर सोच-समझकर न हो, तो वह भावनाओं के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक नुकसान का कारण भी बन सकता है. झू की यह कहानी अब एक मिसाल बन चुकी है कि कैसे मोहब्बत में आंख मूंदकर किया गया निवेश कई बार भारी पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here