दुर्गा पूजा से कुछ ही दिन पहले कोलकाता में सोमवार रात और मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश ने पूरे शहर को बेहाल कर दिया. लगातार हुई बारिश ने कोलकाता की सड़कों को तालाब बना दिया, जिससे यातायात, व्यापार और त्योहार की तैयारियां ठप हो गईं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सप्ताह भर और बारिश की चेतावनी दी है. जिससे आम लोगों की परेशानी और बढ़ने की आशंका है. पिछले 24 घंटों में कोलकाता में 251.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले लगभग 40 वर्षों में सबसे अधिक और बीते 137 वर्षों में छठी सबसे बड़ी एकदिनी बारिश है. शहर के गारिया, जोधपुर पार्क, पार्क सर्कस और कांकुड़गाछी जैसे इलाके कमर तक पानी में डूब है.
भारी बारिश से शहर अस्त-व्यस्त
दक्षिण और पूर्वी कोलकाता के इलाके सबसे अधिक प्रभावित रहे. गारिया में 332 मिमी और जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. कई प्रमुख बाजार जैसे न्यू मार्केट, गरियाहाट, हाटीबागान, बड़ाबाजार और कॉलेज स्ट्रीट पूरी तरह बंद रहे या जलभराव के कारण अप्रवेशनीय बन गए. व्यापारियों ने भारी नुकसान की बात कही, खासकर त्योहार से पहले के इस व्यस्त समय में.
दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी पानी फिर गया. बेहाला, उल्टाडांगा, दमदम और साल्ट लेक के कई पूजा पंडालों में पानी घुस गया. आयोजक मूर्तियों और ढांचों को टारपोलिन से ढकते नजर आए. कुम्हारटोली में मूर्तिकारों को अधबनी मूर्तियों की मरम्मत करना पड़ेगा.
यातायात ठप
भीषण जलभराव के कारण मेट्रो की ब्लू लाइन की कई सेवाएं बंद रहीं. सियालदह से चलने वाली रेल सेवाएं भी बाधित रहीं. कैब सेवाएं सीमित रहीं और किराए सामान्य से 5-6 गुना तक बढ़ गए. ईएम बाइपास, एजेसी बोस रोड और सेंट्रल एवेन्यू जैसी मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 90 से अधिक उड़ानें रद्द और दर्जनों लेट रहीं.
प्रशासन की तैयारी और मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
नगर निगम ने शहरभर में पंप लगाए हैं, लेकिन महापौर फिरहाद हकीम ने कहा कि राहत तभी मिलेगी जब ज्वार का पानी उतर जाएगा. राज्य सरकार ने 24 और 25 सितंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बारिश को अभूतपूर्व बताते हुए जलभराव में करंट लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों को नौकरी देने की घोषणा की. उन्होंने निजी बिजली कंपनी से जवाबदेही भी मांगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने आज कोलकाता में पूजा उद्घाटन रद्द कर दिया है. हम यह कल करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जिलों के पंडालों का उद्घाटन अपने आवास से वर्चुअली करेंगी.
मौसम विभाग का अलर्ट
IMD के अनुसार यह अत्यधिक बारिश बंगाल की खाड़ी और गंगीय पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हुई. 25 सितंबर को एक और प्रणाली बनने की संभावना है, जो 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकती है. कोलकाता और आसपास के जिलों में शनिवार तक हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
मछुआरों को सप्ताहांत तक उत्तर बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है. 24 सितंबर की सुबह तक के पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.4°C (सामान्य से 4.1 डिग्री कम) और न्यूनतम 25.6°C रिकॉर्ड किया गया.













