Video: बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, बाल-बाल बचे BJP सांसद अनिल बलूनी

0
25
Uttarakhand Landslide
Uttarakhand Landslide

Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के गढ़वाल में बुधवार को बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन का खौफनाक दृश्य सामने आया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. सांसद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वापस ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी अचानक पहाड़ भरभरा कर गिर पड़ा.

अनिल बलूनी ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “उत्तराखंड में इस वर्ष आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा. कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है.”

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौट रहे थे बलूनी

भूस्खलन तब हुआ जब सांसद अनिल बलूनी चमोली और रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौट रहे थे. रास्ते में भूस्खलन का खतरा देख सांसद ने अपनी गाड़ी रोकी और साथियों को सुरक्षित पीछे हटने का निर्देश दिया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ कितनी तेजी से गिरा कि अनिल बलूनी भी घबरा गए और तेजी से पीछे की ओर भागे. सांसद ने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को चेतावनी भी दी कि उत्तराखंड में मौजूदा मौसम परिस्थितियां अत्यंत गंभीर हैं और सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.

लोगों के लिए की मंगलकामना

भूस्खलन के बाद अनिल बलूनी ने कहा, “मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन, अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगलकामना करता हूं. आपदा की इस घड़ी में जन जन की सेवा में लगे सभी अधिकारियों, NDRF – SDRF के जवानों, प्रशासन और कठिन परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना करता हूं.”

प्रभावित क्षेत्र की स्थिति

देवप्रयाग और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण भू-स्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रशासन और राहतकर्मी लगातार प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. सड़क मार्गों की सुरक्षा और मलबा हटाने के कार्य में प्रशासन के जवान दिन-रात जुटे हैं. भूस्खलन और अतिवृष्टि की इस स्थिति ने गढ़वाल क्षेत्र में भारी खतरा उत्पन्न कर दिया है. पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here