Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने शेयर किया एंडी पायक्रॉफ्ट की माफी का बिना ऑडियो वाला Video, क्या इज्जत बचाने ने लिए फैला रहा झूठ?

0
53
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टीम के कप्तान सलमान अली आगा और मैनेजर से माफी मांगी है. हालांकि कि पाकिस्तान की ओर से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कोई ऑडियो नहीं है. जिसके बाद मामले में नया विवाद पैदा हो गया है.

पाकिस्तान की टीम शुरुआती समय पर मैच के लिए नहीं पहुंची थी. पाकिस्तान की टीम रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने पर अड़ी थी. लेकिन जब आईसीसी ने उनकी मांग नहीं मानी, तो पाकिस्तान टीम को तय समय पर मैदान में प्रवेश करने में देरी हुई. हालांकि कुछ समय बाद टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची और मुकाबला शुरू हुआ. 

पाकिस्तान का दावा, एंडी पायक्रॉफ्ट ने मांगी माफी

PCB के बयान के अनुसार, “आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है. एंडी पायक्रॉफ्ट ने भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को मैच के दौरान हाथ मिलाने से रोक दिया था.”

पाकिस्तान बोर्ड ने वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एंडी पायक्रॉफ्ट टीम के मैनेजर, कोच और कप्तान के साथ दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में कोई ऑडियो नहीं है. PCB का कहना है कि एंडी पायक्रॉफ्ट ने 14 सितंबर की घटना को एक गलतफहमी बताया और माफी मांगी.

क्या है पूरा मामला?

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद हाथ मिलाने के विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रिफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करा उन्हें हटाने की मांग की. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान की इस मांग को पूरा करने से इनकार कर दिया. PCB ने धमकी दी है कि अगर ICC पायक्रॉफ्ट को हटाने में असफल रहता है, तो पाकिस्तान अपने अगले ग्रुप मैच UAE के खिलाफ नहीं खेलेगा. ICC के फैसले के बाद टीम अपनी जिद पर अड़ी रही. पाकिस्तान की टीम शुरुआती समय पर मैच के लिए नहीं पहुंची थी.  हालांकि कुछ समय बाद टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची और मुकाबला शुरू हुआ. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने वाला मैच पहली गेंद 9 बजे फेंकी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here