गोरखपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, पथराव में थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी, गांव में पुलिस बल तैनात

0
26
up crime news
up crime news

यूपी पिपराइच के भट्टा चौराहे पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. बदमाशों ने 30 वर्षीय दुर्गेश गुप्ता के बेटे दीपक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.तनावपूर्ण माहौल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी बल और पीएसी तैनात कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुट गए हैं. ग्रामीणों का गुस्सा और तनाव के बीच पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.

क्या है पूरा मामला?
सोमवार रात करीब एक बजे भट्टा टोला निवासी दीपक ने गांव में कुछ युवकों को घूमते देखा और उन्हें टोका. इससे नाराज बदमाशों ने दीपक से विवाद शुरू कर दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और पहले पैर में फिर मुंह में पिस्टल सटाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
गंभीर हालत में दीपक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक की मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फट पड़ा. उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ, जिसमें पिपराइच थानेदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ग्रामीणों ने जताया पुलिस पर अविश्वास
परिजनों ने इस घटना को सोची-समझी साजिश करार दिया और पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाए. उनका आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने पशु तस्करों की गाड़ी में आग लगा दी और एक संदिग्ध को पकड़ लिया.

पुलिस जांच
हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तनाव को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गई. एसपी नॉर्थ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. 

ग्रामीणों की मांग
परिजन और ग्रामीण आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. गांव में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here