India vs Pakistan Asia Cup 2025: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ऐलान किया कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट मैच के खिलाफ उनकी पार्टी पूरे महाराष्ट्र में जोरदार विरोध-प्रदर्शन करेगी. ठाकरे ने कहा कि इस मैच का बहिष्कार करना आतंकवाद पर भारत की सख्त स्थिति को दुनिया के सामने रखने का सही मौका है.
पत्रकारों से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि, “हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो फिर खून और क्रिकेट कैसे साथ बह सकते हैं? युद्ध और क्रिकेट एक साथ कैसे हो सकते हैं?” उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “देशभक्ति का कारोबार सिर्फ पैसों के लिए किया जा रहा है. कल का मैच इसलिए हो रहा है क्योंकि उसे देखकर उन्हें करोड़ों रुपये मिलेंगे.”
महाराष्ट्र की सड़कों पर उतरेगी शिवसेना-यूबीटी
ठाकरे ने आगे घोषणा की कि रविवार को महाराष्ट्र की सड़कों पर शिवसेना (यूबीटी) की महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगी. उन्होंने कहा, “हमारी महिलाएं घर-घर से सिंदूर निकालकर प्रधानमंत्री मोदी को भेजेंगी.” ठाकरे ने इस विरोध को देशभक्ति का असली रूप बताया.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी नीत केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ठाकरे ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच कराना देशभक्ति पर मजाक है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग राष्ट्रवाद और देशभक्ति को पैसों के सौदे में बदल चुके हैं.
दोहराया बाला साहेब का पुराना संदेश
उद्धव ठाकरे ने अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद से मातोश्री में मुलाकात के दौरान साफ कह दिया था कि जब तक पाकिस्तान से भारत पर आतंकी हमले जारी रहेंगे, तब तक क्रिकेट मैच नहीं होगा. ठाकरे ने कहा कि यही शिवसेना की असली विचारधारा है और वही आज भी लागू है.