Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने और लगातार चल रही तेज हवाओं के कारण मौसम बेहद शुष्क और उमसभरा बना हुआ है. तेज धूप और बढ़ते तापमान ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने जल्द ही राहत की संभावना जताई है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12 सितंबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 20–30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो कभी-कभी 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. बारिश का दौर 13 और 14 सितंबर से लौटने की उम्मीद है.
दिल्ली में दो दिन से खिली हुई है धूप
पिछले दो दिनों से दिल्ली में धूप खिली हुई है. इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
13 और 14 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 13 और 14 सितंबर को दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद 15, 16 और 17 सितंबर को भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान तापमान में 1–2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कब होगी मानसून की विदाई?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल मानसून की विदाई 25 सितंबर के बाद शुरू होगी. राजस्थान में यह प्रक्रिया 22 या 23 सितंबर से आरंभ हो सकती है. दिल्ली से मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले सप्ताह तक होने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 17 से 19 सितंबर के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.