उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक का गला धारदार हथियार से रेतकर शव शराब के ठेके के पीछे फेंक दिया गया था. वहीं कुछ दिन पहले ही गोरखपुर में भी एक पति ने अपनी पत्नी को बीच बाजार गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है. जहां सुलतानपुर में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की है. वहीं गोरखपुर में आरोपी पति की तलाश में पुलिस अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.
शराब ठेके के पीछे मिला दलित युवक का शव
चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर गांव का निवासी महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव किंदीपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के पीछे पड़ा पाया. मृतक का गला धारदार हथियार से रेता गया था. पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच हेतु पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.
बीच बाजार पत्नी को मारी गोली
गोरखपुर के शाहपुर इलाके में बुधवार रात लगभग 8 बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. जेल रोड पर पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. खून से लथपथ पत्नी को स्थानीय लोग निजी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी पति घटना के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका ममता चौहान (30) और उसके पति विश्वकर्मा चौहान के बीच पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था. दोनों अलग-अलग रह रहे थे. बुधवार शाम ममता फोटो खिंचवाने के लिए जेल रोड स्थित एक स्टूडियो पहुंची थी. उसी दौरान विश्वकर्मा वहां पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर मौके पर आरोपी ने तमंचा निकालकर ममता के सीने में गोली दाग दी. गोली लगते ही ममता जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई
शाहपुर थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी पति की तलाश के लिए पुलिस जांच में जुट गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
















