गूगल सर्विस ठप: सर्च और यूट्यूब डाउन, यूजर्स परेशान

0
19
Google service
Google service

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल की सेवाएं गुरुवार यानी आज दोपहर अचानक ठप हो गईं. इस आउटेज का असर कई देशों में एक साथ देखा गया. जिससे लाखों उपयोगकर्ता गूगल सर्च, यूट्यूब और जीमेल जैसी प्रमुख सेवाओं तक नहीं पहुंच पाए. अचानक हुए इस समस्या ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया और #GoogleDown ट्रेंड करने लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गड़बड़ी किसी सरकारी या इंटरनेट प्रतिबंध के कारण नहीं हुई है. फिलहाल गूगल की ओर से इस बड़े आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

डाउनडिटेक्टर पर दर्ज हुईं सैकड़ों शिकायतें
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार अब तक 404 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. लगभग 52% शिकायतें गूगल सर्च से जुड़ी हैं. जिससे करीब 35% उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हुई. वहीं 13% शिकायतें अन्य तकनीकी समस्याओं से संबंधित रहीं. यह समस्या भारतीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:45 बजे शुरू हुआ और धीरे-धीरे बढ़ता गया

इन देशों में दिखा सबसे अधिक असर 
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों में गूगल की सेवाएं रहस्यमय तरीके से बंद हो गईं. पूर्वी यूरोप, टर्की, जॉर्जिया, क्रोएशिया और सर्बिया जैसे देशों में गूगल मेल और सर्च सर्विसेज पूरी तरह बंद हो गईं. एक यूजर ने X पर लिखा कि इंटरनेट का दिमाग जैसे सनक गया हो और हम सब 2006 की तरह रिफ्रेश बटन प्रेस कर रहे हैं.

क्या साइबर अटैक है वजह?
इस आउटेज को लेकर साइबर हमले की आशंका भी जताई जा रही है. कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके देश में गूगल बंद होने के कारण कार्यस्थल की कई गतिविधियां रुक गई हैं. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि गूगल सेवाओं के ठप होने के पीछे साइबर अटैक है या तकनीकी खराबी.

गूगल की चुप्पी
गूगल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कंपनी की चुप्पी ने उपयोगकर्ताओं की चिंता और बढ़ा दी है. फिलहाल दुनियाभर में लाखों यूजर्स रिफ्रेश बटन दबाकर सर्विस के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here