तेजस्वी यादव का बड़ा हमला: SIR के नाम पर सरकार ने की 4,000 करोड़ की लूट, देखें वीडियो

0
21
Bihar politics
Bihar politics

कटिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते समय एनडीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. तेजस्वी ने कहा कि एसआईआर के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और आम लोगों से पैसे ऐंठे गए हैं. साथ ही उन्होने यह भी आरोप लगाया कि सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर ही जनता से 4,000 करोड़ रुपये वसूले गए. उनका कहना है कि यह पैसा भाजपा चुनावों में इस्तेमाल करेगी. तेजस्वी ने वादा किया कि अगर मौका मिला तो वे बिहार को भ्रष्टाचार-मुक्त और अपराध-मुक्त सरकार देंगे.

भ्रष्टाचार पर तेजस्वी यादव का आरोप
सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाकर ही लोगों से 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेगी और इसी वजह से भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे.

राहुल गांधी का मीडिया और वोट चोरी पर बयान
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी चुनावी माहौल में मीडिया और वोट चोरी को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “यह आपका मीडिया नहीं है. ‘वोट चोर गड्डी छोड़’ अब शाम को टीवी देखिए. आपको यह नारा नहीं दिखेगा. आपको यह कहीं नहीं दिखेगा. आपको यह भीड़ नहीं दिखेगी, क्योंकि यह गरीबों की भीड़ है. यह मजदूरों की भीड़ है, किसानों की भीड़ है. हमें वोट चोरी नहीं होने देना चाहिए.

विपक्ष का एनडीए और चुनाव आयोग पर हमला
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एसआईआर को लेकर पूरा विपक्ष एनडीए सरकार को घेर रहा है. राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग की भूमिका और एसआईआर की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. विपक्ष का आरोप है कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर बिहार में गड़बड़ी करने के इरादे से एसआईआर कराया है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा भ्रष्टाचार का नया आरोप लगाने के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here