फिलीपींस भूकंप में 69 लोगों की मौत, भारत ने जताया दुख

0
20
Philippines earthquake
Philippines earthquake

Philippines earthquake: सेंट्रल फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार देर रात 6.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 69 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए. इस तेज भूकंप ने लोगों के घरों को नुकसान पहुँचाया और बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया. कई निवासियों को अपने घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.

भारत ने इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया है. भारतीय दूतावास ने बुधवार को एक्स पर लिखा, “भारतीय दूतावास सेबू प्रांत में आए भूकंप से प्रभावित लोगों और फिलीपींस की सरकार एवं जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएँ भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.”

कहां था भूकंप का केंद्र?

भूकंप का केंद्र बोगो शहर से लगभग 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था, जो लगभग 90,000 निवासियों का प्रमुख तटीय शहर है. यहां कम से कम 14 लोगों की मौत हुई. आपदा प्रबंधन अधिकारी रेक्स यगोट ने बताया कि पर्वतीय गाँवों में भूस्खलन की स्थिति साफ करने के लिए राहत कर्मियों ने उपकरण भेजे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

भूकंप के कारण इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर गए. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.

भू-सक्रिय क्षेत्र है फिलीपींस

फिलीपींस, प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जहां ज्वालामुखीय गतिविधियां और भूकंप सामान्य हैं. जनवरी में भी इस देश में दो बड़े भूकंप आए थे, हालांकि तब कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. 2023 में 6.7 तीव्रता का भूकंप हुआ था, जिसमें आठ लोगों की जान गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here