गुजरात सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई: 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, नाव को किया जब्त

0
57
Gujarat border
Gujarat border

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीमा पर सतर्कता का परिचय देते हुए रविवार को बड़ी कार्रवाई की. बीएसएफ ने कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा का उल्लंघन कर भारतीय जलक्षेत्र में दाखिल हुए 15 पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही एक इंजन लगी देशी नाव भी जब्त की गई है.

बीएसएफ ने बताया कि ये मछुआरे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले हैं और प्रतिबंधित क्षेत्र को पार करते हुए भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. तलाशी के दौरान नाव से मछलियां, जाल, ईंधन और अन्य सामान भी बरामद हुआ. फिलहाल पकड़े गए मछुआरों को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.

कोरी क्रीक में संदिग्ध नाव की जानकारी पर कार्रवाई
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कच्छ के संवेदनशील कोरी क्रीक क्षेत्र में सीमा चौकी के पास एक अज्ञात नाव देखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद बीएसएफ की 68वीं बटालियन ने सुबह करीब 9 बजे तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान मछुआरों का एक समूह भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ा गया.

नाव से मिला सामान
बीएसएफ की विज्ञप्ति के मुताबिक, पकड़े गए मछुआरों के पास से एक इंजन लगी नाव के साथ करीब 60 किलो मछलियां, नौ मछली पकड़ने के जाल, डीजल, बर्फ, खाने-पीने का सामान और लकड़ियां मिलीं. इसके अलावा तलाशी में एक मोबाइल फोन और 200 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा भी जब्त की गई.

सिंध प्रांत के रहने वाले हैं सभी मछुआरे
अधिकारियों ने बताया कि सभी 15 मछुआरे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुजावल जिले के निवासी हैं. बीएसएफ ने उन्हें पकड़ने के बाद प्रारंभिक पूछताछ की और फिर आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here