साहिबजादा फरहान ने ‘गन सेलिब्रेशन’ पर क्या कहा?

0
19
फरहान
फरहान

Sahibzada Farhan reaction: एशिया कप 2025 के सुपर-चार मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने शानदार अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ हुए इस मैच में फरहान ने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन जितना ध्यान उनकी बल्लेबाजी ने खींचा, उतना ही चर्चा का विषय उनका अनोखा सेलिब्रेशन बन गया.

आलोचनाओं का सामना

दरअसल, अर्धशतक पूरा करने के बाद फरहान ने अपने बैट को बंदूक की तरह पकड़कर “गन सेलिब्रेशन” किया. सोशल मीडिया पर इस जश्न को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कई फैंस ने इसे असंवेदनशील करार दिया. बढ़ते विवाद के बीच फरहान ने श्रीलंका के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर अपनी सफाई दी.

फरहान की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि गन सेलिब्रेशन सिर्फ उस वक्त का एक मोमेंट था. आम तौर पर मैं पचास बनाने के बाद बड़े सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन अचानक मेरे दिमाग में आया कि चलो कुछ नया किया जाए, तो मैंने वो कर दिया. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे कैसे लेंगे, सच कहूं तो मुझे इसकी परवाह भी नहीं है.

फरहान ने आगे बताया कि क्रिकेट में आक्रामकता जरूरी है और यह रवैया हर टीम के खिलाफ होना चाहिए. उनके मुताबिक आपको जहां भी खेलना है वहां आक्रामक होकर खेलना चाहिए. यह जरूरी नहीं कि सिर्फ भारत के खिलाफ ही ऐसा किया जाए. हमने आज वही एप्रोच अपनाई.

24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में फरहान ने लिया हिस्सा

29 साल के साहिबजादा फरहान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा लंबे समय से हैं. उन्होंने अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है और 21.25 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी जड़े हैं. भारत के खिलाफ खेली गई यह पारी उनके करियर की अहम पारियों में गिनी जा रही है.

फरहान के इस बयान से साफ है कि वह आलोचना से प्रभावित नहीं हैं और अपने आक्रामक रवैये के साथ टीम के लिए योगदान देने पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगे भी दर्शकों को उनके बल्ले से बड़ी पारियां और दिलचस्प शॉट्स देखने को मिल सकते हैं.

कुल मिलाकर, साहिबजादा फरहान की यह अर्धशतकीय पारी पाकिस्तान के लिए सकारात्मक पहलू रही, लेकिन उनका गन सेलिब्रेशन अब भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here