दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट ली. एनसीआर वासियों को बरसाती फुहारों से सराबोर कर दिया. मॉनसून के चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिससे गर्मी और उमस से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में अधिकतम तापमान लोगों को परेशान कर रहा था, लेकिन सुबह की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दशहरा भी बारिश के साथ मनाया जाएगा और 2 अक्टूबर तक बादल छाए रहने की संभावना है.
कहां मिलेगी गर्मी
मौसम विभाग ने 1 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है. अगर बारिश होती है तो तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 26 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2 अक्टूबर को दशहरे पर बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी अगले दिनों काले बादलों की छाया बनी रह सकती है.
30 सितंबर को इन इलाकों में भारी बारिश
आईएमडी ने रविवार को जारी अपडेट में बताया कि खंभात की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में 30 सितंबर को बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. इसके अलावा, 2 अक्टूबर से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
दशहरे पर ओडिशा में बरसेंगे बादल
ओडिशा में 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी और उमस से लोगों को परेशानी हो रही है. दिन में तेज धूप और रात में भी उमस जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर का अंतिम दिन भी गर्म और उमस भरा रहेगा. राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना कम है, लेकिन 2 अक्टूबर के बाद मौसम में बदलाव और बारिश देखने को मिल सकती है.
बिहार में मॉनसून की वापसी
बिहार में मॉनसून की वापसी हो चुकी है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी और उमस से लोगों को दिक्कत हो रही है. दिन में तेज धूप और रात में उमस से परेशानी जारी है. आईएमडी के अनुसार, 1 से 4 अक्टूबर के बीच बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि 4 और 5 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है.
राजस्थान में आंधी
राजस्थान के कई हिस्सों में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आंधी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. राज्य के पश्चिमी जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रह सकता है.
गोवा में येलो अलर्ट
गोवा में 1 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. पणजी सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे और तटीय क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है.