राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई भारी बारिश में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में दिल्ली विकास प्राधिकरण की एक दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य देर शाम तक चलता रहा.
दिल्ली पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब 4:45 बजे हुआ. गिरी हुई दीवार डीडीए की थी और उसके पास सीढ़ियों पर बैठे दो बच्चे अचानक मलबे में दब गए. मृतकों की पहचान बिहार के मधुबनी के रहने वाले 9 वर्षीय और 10 वर्षीय बेगूसराय निवासी बच्चे के रूप में हुई. घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने बच्चों को मलबे से निकालकर PCR वैन की मदद से एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
राहत-बचाव और जांच
दिल्ली आपदा प्रबंधन टीम और डीडीए अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला कि बच्चे दीवार से सटी सीढ़ियों पर बैठे थे, तभी दीवार गिर गई. मलबा हटाने का काम जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और व्यक्ति उसमें फंसा न हो.
बारिश और जलभराव से बढ़ी मुश्किलें
गुरुवार को दिल्ली में हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया था, जिससे निर्माण स्थलों और कमजोर ढांचों के गिरने का खतरा बढ़ गया. वसंत विहार में हुआ यह हादसा उसी का एक उदाहरण है. प्रशासन ने बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और निर्माण स्थलों से दूर रहने की अपील की है.