Bihar news: बिहार की राजधानी पटना के करहरा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक के बाद एक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. मृतकों में पिता और दो पुत्र शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और परिवार में मातम पसरा. स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.
परिवार के परिजनों ने बताया कि तीनों की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें स्थानीय स्तर पर उपचार की कोशिश की गई, लेकिन हालत नियंत्रण से बाहर हो गई. मृतकों की पहचान नीरज साव, उनके आठ वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार और चार वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार के रूप में हुई है.
मेले में खाने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत
मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों पालीगंज के चंदौस में लगने वाले मेले में गए थे. मेले में घूमते समय उन्होंने गोलगप्पे भी खाए. घर लौटने के बाद सभी ने भोजन किया. देर रात अचानक तीनों के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया और तबीयत गंभीर हो गई. इस दौरान एक सदस्य की मौत घर पर ही हो गई.
अस्पताल में इलाज के दौरान भी नहीं बच पाए
देर रात की घटना के बाद नीरज और निर्भय कुमार को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया. पीएमसीएच में आज सुबह दोनों की मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम की जांच
मृतकों की मौत के बाद करहरा गांव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का सर्वेक्षण किया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि यह मामला फूड पॉइज़निंग से संबंधित हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पूरी तस्वीर सामने आएगी.
परिवार और गांव में शोक की लहर
तीन लोगों की मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का कहना है कि इतने कम समय में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि मौत के पीछे वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके.