पहली बार मैं किसी मस्जिद में…अबू धाबी पहुंची सोनाक्षी-जहीर, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जानकारी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी और दोस्ताना अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर फेमस कपल बन चुके हैं. अबू धाबी ट्रिप के दौरान सोनाक्षी पहली बार मस्जिद गईं, जिस पर जहीर ने मजेदार रिएक्शन दिया. कपल की मस्तीभरी केमिस्ट्री और प्यार फैन्स को खूब पसंद आया.

0
21
Sonakshi-Zaheer
Sonakshi-Zaheer

मुंबई : बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा अपने मस्तीभरे और दोस्ताना अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. शादी के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ सहज और मजाकिया संवाद करते दिखाई देते हैं, जिससे उनके फैन्स काफी खुश होते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों लगातार अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं, जो फैन्स को एंटरटेन करने के साथ-साथ उनकी केमिस्ट्री का अनुभव भी कराते हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने अपना नया डेली व्लॉग साझा किया, जिसमें अबू धाबी ट्रिप की झलक दिखाई गई.

पहली बार किसी मस्जिद में जाने वाली हैं
सोनाक्षी ने व्लॉग में बताया कि वे अबू धाबी में हैं और वहां की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए उन्हें अबू धाबी टूरिज्म ने बुलाया है. यह यात्रा उनके लिए बेहद खास और रोमांचक होने वाली थी. सोनाक्षी ने कहा कि वे पहली बार किसी मस्जिद में जाने वाली हैं, क्योंकि उन्होंने पहले केवल मंदिर और चर्च देखे हैं. उनकी इस बात पर जहीर ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, क्योंकि वह अपनी पत्नी की एक्साइटमेंट पर चुटकी लेने से खुद को रोक नहीं पाए.

हम वहां धर्म परिवर्तन के लिए…
सोनाक्षी की मस्जिद यात्रा पर जहीर ने कहा कि वे उन्हें वहां धर्म परिवर्तन के लिए नहीं ले जा रहे हैं, बल्कि यह सिर्फ एक खूबसूरत जगह देखने का अनुभव है. जहीर का यह हल्का-फुल्का अंदाज देखकर सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए कहा, “स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद.” इस मजेदार बातचीत ने फैन्स का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री वायरल हो गई.

जहीर ने बांधे तारीफों के पुल 
सोनाक्षी के व्लॉग के बाद फैन्स ने जहीर की तारीफों के पुल बांध दिए. लोग उन्हें ग्रीन फ्लैग और बेस्ट हसबैंड जैसे टैग दे रहे हैं. इस ट्रिप और वीडियो ने यह साबित कर दिया कि कपल की मस्तीभरी दोस्ती और प्यार फैन्स के बीच कितनी लोकप्रिय है. सोशल मीडिया पर उनके मजेदार वीडियोज और फोटोज हर बार दर्शकों को एंटरटेन करते हैं और दोनों की केमिस्ट्री लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है.

सोनाक्षी-जहीर की शादी और प्यार की कहानी
दरअसल, सोनाक्षी और जहीर 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के बंधन में बंधे. अलग धर्म में शादी करने के कारण सोनाक्षी को पहले ट्रोल भी किया गया था, लेकिन इससे उनके रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ा. बीच में सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी उड़ीं, जिन्हें उन्होंने अफवाह करार दिया. कपल आज भी अपनी केमिस्ट्री और ह्यूमर के जरिए फैन्स का दिल जीतता आ रहा है.

यह व्लॉग और कपल का हल्का-फुल्का अंदाज यह दिखाता है कि सोनाक्षी और जहीर न केवल बॉलीवुड की बल्कि सोशल मीडिया की भी सबसे पसंदीदा जोड़ी बन चुके हैं. उनका यह प्यार और दोस्ताना अंदाज फैन्स के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम करता है और उनकी लोकप्रियता को लगातार बढ़ाता रहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here