सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए…अमित शाह पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दिया विवादित बयान

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर देश में अवैध घुसपैठ रोकी नहीं जा सकती तो गृहमंत्री अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए. यह बयान अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को लेकर था. बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया और स्थानीय थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. मामला जांच के दायरे में है.

0
12
Mahua Moitra Controversial Statement
Mahua Moitra Controversial Statement

Mahua Moitra Controversial Statement : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने 28 अगस्त को एक विवादित बयान दिया, जिसने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रखने की बात कही यह बयान उन्होंने भारत में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को लेकर की गई एक तंजपूर्ण टिप्पणी के बीच दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी सीमाओंं की रक्षा नहीं कर सकता तो सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए.

सीमा सुरक्षा में गृह मंत्री हुए विफल
दरअसल, महुआ ने इस बयान से यह जताना चाहा कि देश की सीमाएँ पर्याप्त सुरक्षा प्राप्त नहीं कर रही हैं और गृह मंत्रालय इस दिशा में विफल साबित हुआ है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय और अमित शाह दोनों ही इस सुरक्षा कर्तव्य को निभाने में सक्षम नहीं रहे. उन्होंने बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) की भी आलोचना की और कहा कि बंगाल में घुसपैठ का कोई स्पष्ट उदाहरण उन्हें नजर नहीं आता. 

कृष्णानगर कोतवाली में दर्ज हुआ मामला 
महुआ मोइत्रा के इस विवादित बयान का विरोध और समर्थन दोनों स्तर पर व्यापक प्रतिक्रिया रह गई. भाजपा के समर्थकों ने इसे सांप्रदायिक अतिभाषा दर्ज की, जबकि कुछ विपक्षी और उनके समर्थकों ने इसे सत्ता की विफलता पर तीखा व्यंग्य बताया. इस मामले में पश्चिम बंगाल के नदिया जिले स्थित कृष्णानगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसमें महुआ की टिप्पणी को गंभीर माना गया है.

PM मोदी को गाली देने वाला गिरफ्तार 
वहीं, बिहार पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहने वाले मोहम्मद रिजवी उर्फ रजा (20) को दरभंगा से गिरफ्तार किया है. भाजपा के दरभंगा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी की शिकायत पर रिजवी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है और जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here