पटना मरीन ड्राइव पर तेजस्वी ने किया डांस,बच्चों से बोले- हम तो मोदी जी को नचाते हैं…

पटना मरीन ड्राइव पर वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने यह वीडियो शेयर किया जिसमें तेजस्वी युवाओं और भांजे के साथ डांस करते दिखे. उन्होंने बच्चों से बातचीत में पीएम मोदी पर मज़ाक भी किया. गंगा किनारे बने इस हैंगआउट स्पॉट पर तेजस्वी का चुलबुला अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

0
21
Tejashwi Yadav Dance Video
Tejashwi Yadav Dance Video

Tejashwi Yadav Dance Video : बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब और गर्माता जा रहा है. सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बार बेहद सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की, जिसके दौरान उन्होंने राज्य के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और आम जनता से सीधे संवाद स्थापित किया. इस यात्रा में जनता की भागीदारी और उत्साह ने कांग्रेस के हौसले को मजबूत किया.

यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं की एकजुटता ने विपक्ष की ताकत का संदेश दिया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए, जिससे विपक्षी खेमे का माहौल और मजबूत दिखा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वे रात के समय पटना मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) पर युवाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि यह वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया है. वीडियो में तेजस्वी का बेफिक्र और मस्तीभरा अंदाज़ दिखाई देता है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. यह नजारा दिखाता है कि चुनावी हलचल के बीच भी तेजस्वी जनता और युवाओं से जुड़ने का अलग अंदाज अपनाना जानते हैं.

तेजस्वी ने पहले सीखा स्टेप, फिर डांस
वीडियो में साफ दिखता है कि कुछ युवक तेजस्वी यादव को डांस का स्टेप सिखा रहे हैं. गाना बजते ही तेजस्वी भी उन्हीं के साथ मस्ती भरे अंदाज में नाचने लगते हैं. इस दौरान उनके साथ उनका भांजा भी दिखाई देता है, जिससे वीडियो और भी दिलचस्प बन गया.

रोहिणी आचार्य ने शेयर किया वीडियो 
रोहिणी आचार्य ने चार वीडियो शेयर किए और एक पोस्ट में लिखा – “दिल तो बच्चा ही है जी… मस्ती टाइम @पटना मरीन ड्राइव”. खास बात यह रही कि उन्होंने इस वीडियो को अभिनेता ऋतिक रोशन को भी टैग किया. वहीं, एक अन्य वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा – “सबसे कीमती है चेहरे की प्यारी सी मुस्कान, भांजा है अपने मामा जी की जान.”

हम मोदी जी को नचाते हैं…
एक वीडियो में तेजस्वी यादव बच्चों से बातचीत करते हुए कहते नजर आए – “हम मोदी जी को नचाते हैं.” जबकि दूसरे वीडियो में वे गाने “लालू बिना चालू ई बिहार ना होई” पर ठुमके लगाते दिखे.

पटना मरीन ड्राइव का नया अंदाज
पटना का मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ, बनने के बाद से ही लोगों का पसंदीदा हैंगआउट स्पॉट बन गया है. यहां शाम होते ही युवक-युवतियां रील्स बनाने पहुंचते हैं, तो कई परिवार गंगा किनारे के नजारों का आनंद लेते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को उनका यह चुलबुला अंदाज़ खासा पसंद आ रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here