सौतेली मां की शर्मनाक करतूत, 6 साल की मासूम को तीसरी मंजिल से फेंका, CCTV से खुला राज

0
30
Karnataka news
Karnataka news

Karnataka news: कर्नाटक के बीदर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 6 साल की बच्ची सान्वी की हत्या के आरोप में उसकी सौतेली मां राधा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआत में घटना को मासूम के अचानक तीसरी मंजिल से गिरने का मामला बताया गया था, लेकिन बाद में सामने आए CCTV फुटेज से पूरा सच सामने आ गया.

यह घटना 27 अगस्त को बीदर शहर के आदर्श कॉलोनी की है. उस वक्त परिवार और पुलिस को यही बताया गया कि बच्ची खेलते-खेलते या अचानक गिर गई और उसकी मौत हो गई. मगर, दो हफ्ते बाद एक पड़ोसी के कैमरे में रिकॉर्ड हुए वीडियो ने राधा के झूठ की परतें खोल दीं.

हादसे का नाटक और सौतेली मां का झूठ

घटना वाले दिन राधा ने परिवार और पुलिस को बताया कि वो अपने कमरे में सो रही थी और उसे कुछ पता नहीं चला कि बच्ची कैसे गिर गई. सबने इसे एक दर्दनाक हादसा मान लिया और बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.

CCTV फुटेज ने खोला राज

करीब दो हफ्ते बाद जब एक पड़ोसी ने अपने CCTV फुटेज की जांच की, तो उसमें सारा सच सामने आ गया. वीडियो में साफ दिखा कि बच्ची का गिरना कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित वारदात थी. फुटेज देखकर पड़ोसी दंग रह गया और तुरंत सान्वी के पिता सिद्धांत को इसकी जानकारी दी.

पिता की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

सिद्धांत ने सबूतों के साथ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राधा को गिरफ्तार कर लिया. उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत सौतेली बेटी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस की सख्ती और आगे की जांच

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है. राधा से पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने लाई जा सके.

यह घटना बीदर शहर को हिलाकर रख देने वाली है, जिसने इंसानी रिश्तों की कड़वी सच्चाई को उजागर कर दिया. मासूम सान्वी की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोग सौतेली मां की इस करतूत की कड़ी निंदा कर रहे हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here