Premanand Maharaj Kidney: शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराज की बिगड़ती सेहत और किडनी फेल्योर की स्थिति में अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस कदम को कई लोगों ने ‘पीआर स्टंट’ कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब राज ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम कितनी अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना हिस्सा देना चाहता है, तो उसे पीआर स्टंट कहा जाता है. अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे. अगर मानवता एक रणनीति है, तो और लोग इसे अपनाएं. मैं मीडिया या ट्रोल्स के लेबल से परिभाषित नहीं होता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा अतीत मेरे वर्तमान विकल्पों को रद्द नहीं करता. मेरे इरादों को संदेह की नजर से मत तौलें. कम आंकें और ज्यादा प्यार करें, शायद किसी की जान बच जाए.’
सोशल मीडिया पर मिले मिले-जुले रिएक्शन
जहां कुछ लोग राज कुंद्रा के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई ने उनके खिलाफ तंज कसते हुए इसे महज एक ‘पब्लिसिटी मूव’ बताया. विवादों में अक्सर घिरे रहने वाले राज का कहना है कि ‘सच्ची नीयत को गलत नजरिए से देखना समाज की सबसे बड़ी विडंबना है.’
Strange world we live in when someone chooses to offer a part of themselves to save another’s life, it’s mocked as a PR stunt. If compassion is a stunt, may the world see more of it. If humanity is a strategy, may more people adopt it. I’m not defined by labels the media or…— Raj Kundra (@onlyrajkundra) August 15, 2025
धोखाधड़ी मामले में भी फंसे शिल्पा और राज
इसी बीच, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी एक और विवाद में फंसे हुए हैं. बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने दंपति पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच कोठारी ने उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में 60.48 करोड़ रुपये निवेश किए थे, लेकिन आरोप है कि इस धनराशि का उपयोग निजी खर्चों में किया गया.
राज कुंद्रा को हाल ही में करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में देखा गया था. इस शो के विजेता उर्फी जावेद और निकिता लूथर बने थे.