Shilpa Shetty-Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. यह शिकायत लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के फाउंडर दीपक कोठारी ने की है. उनका आरोप है कि 2015 से 2023 के बीच दंपति ने बिजनेस के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये लिए, लेकिन इस धनराशि का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया.
दीपक के मुताबिक, 2015 में शिल्पा और राज ने उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए ₹75 करोड़ का लोन मांगा था, जिसकी ब्याज दर 12% तय हुई थी. बाद में उन्होंने इसे निवेश का रूप देने का प्रस्ताव रखा और मासिक रिटर्न व मूलधन वापसी का आश्वासन दिया. इसी क्रम में अप्रैल 2015 में ₹31.95 करोड़ और सितंबर 2015 में ₹28.53 करोड़ की राशि कंपनी के खातों में जमा कराई गई. लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद धन वापस नहीं किया गया.
जांच में जुटी EOW
दीपक का आरोप है कि इस जोड़े ने इस धनराशि का निजी लाभ के लिए ‘बेईमानी से उपयोग’ किया. मामला आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के पास है, जो अब वित्तीय लेनदेन, समझौतों और धन के कथित दुरुपयोग की गहन जांच कर रही है.
इन आरोपों के बीच, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी कर कहा, ‘हमारे मुवक्किल अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार करते हैं. यह पूरी तरह दीवानी प्रकृति का मामला है, जिस पर 4 अक्टूबर 2024 को एनसीएलटी मुंबई ने फैसला सुना दिया है.’
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील का जवाब
वकील ने साफ किया कि यह पुराना लेन-देन था, जिसमें कंपनी वित्तीय संकट में फंस गई थी और कानूनी प्रक्रिया के चलते इसका परिसमापन आदेश भी मिल चुका है. उन्होंने कहा कि सभी वित्तीय दस्तावेज और कैश फ्लो स्टेटमेंट समय-समय पर ईओडब्ल्यू को सौंपे गए हैं.
प्रशांत पाटिल ने इसे दंपति की छवि खराब करने की साजिश बताया. उनके मुताबिक, ‘संबंधित चार्टर्ड अकाउंटेंट पिछले एक साल में 15 से अधिक बार पुलिस स्टेशन जाकर सभी सबूत पेश कर चुके हैं. यह मामला पूरी तरह निराधार और दुर्भावनापूर्ण है. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.’