‘NDA में सीटों का बंटवारा नवरात्र के दौरान तय हो जाएगा’, चिराग पासवान बोले- सम्मानजनक सीट से समझौता…

0
19
Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन और एनडीए अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. महागठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है, जबकि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने साफ स्थिति पेश की है.

चिराग पासवान ने सोमवार को पटना में कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा नवरात्र के दौरान तय हो जाएगा और इस प्रक्रिया में किसी भी दल का सम्मान बनाए रखा जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

NDA में सीट बंटवारे का समय

चिराग पासवान ने कहा कि मैं मानता हूं कि अब सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू होगा. नवरात्र के शुभ दिनों में सब बात अच्छी तरह से तय हो जाएगी. हमारी स्थिति सम्मानजनक ही रहेगी. किसको कितनी सीट मिलेगी, इसका फैसला सम्मान के साथ किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए में शामिल दलों के बीच किसी भी तरह का दबाव या समझौता केवल सम्मानजनक ढंग से ही होगा.

CWC बैठक पर चिराग का तंज

चिराग पासवान ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की 24 सितंबर को पटना में होने वाली बैठक को लेकर कहा कि मुझे पता चला कि CWC को बिहार की याद आई. आखिरकार बिहार में आखिरी बार यह बैठक कब हुई थी, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह कांग्रेस का विषय है. किसी तरह की दबाव वाली राजनीति हो रही है, जिसके तहत तेजस्वी यादव कहते हैं कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी बिहार की पूरी यात्रा करते हैं, लेकिन तेजस्वी के नाम की सहमति कांग्रेस की तरफ से नहीं आई. उन्होंने आगे कहा कि CWC में शामिल बड़े नेता दबाव और वर्चस्व की लड़ाई में जुटे हैं, जो दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि कौन ज्यादा प्रभावशाली है.

कांग्रेस और RJD को चुनौती

चिराग पासवान ने कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार ठीकरा पूरी तरह से कांग्रेस पर फोड़ा गया था. इतनी सीटें दी गईं और इतनी पर ही जीत हासिल हुई. अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो एक बार अकेले चुनाव लड़ कर दिखाएं. बिहार और देश की सबसे पुरानी पार्टियों में अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है. मैंने साल 2020 में अकेले चुनाव लड़कर अपनी हिम्मत दिखा दी थी. अब अगर इनमें हिम्मत है तो वही करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here