एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन ने सेलेक्टर्स को दी चेतावनी, जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन ने अपनी ताकत दिखाई है. उन्होंने नंबर 4 पर खेलते हुए भी अर्धशतक लगाया है और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

0
27
Sanju Samson
Sanju Samson

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 नजदीक है और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें संजू सैमसन पर टिकी हैं. इस साल चोटों ने संजू को लगातार परेशान किया, जिसके चलते वह नियमित रूप से मैदान पर नहीं उतर पाए. लेकिन तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच में संजू ने शानदार वापसी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर सबको चौंका दिया.

15 अगस्त को केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने ग्रीनफील्ड स्टेडियम में नए फ्लडलाइट्स का उद्घाटन करने के लिए एक खास मैच का आयोजन किया. इस मुकाबले में केसीए सेक्रेटरी इलेवन और केसीए प्रेसिडेंट इलेवन आमने-सामने थीं. संजू सैमसन ने सेक्रेटरी इलेवन की कप्तानी की, जबकि रणजी ट्रॉफी कप्तान सचिन बेबी ने प्रेसिडेंट इलेवन की कमान संभाली.

नंबर चार पर उतरे संजू सैमसन

मैच में प्रेसिडेंट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का लक्ष्य रखा. संजू ने इस बार अपनी रणनीति बदली और हमेशा की तरह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के बजाय नंबर चार पर उतरे. पावरप्ले खत्म होने के बाद क्रीज पर आए संजू ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और अपने जोड़ीदार विष्णु विनोद के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

संजू का शानदार अर्धशतक

संजू ने इस मैच में 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी में गजब की लय थी, और उन्होंने बिना किसी जल्दबाजी के रन बनाए. दूसरी ओर, विष्णु विनोद ने 29 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसने संजू को थोड़ा सहारा दिया. संजू की यह पारी भले ही बहुत विस्फोटक नहीं थी, लेकिन इसने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और कोचिंग स्टाफ को उनकी फॉर्म को लेकर भरोसा जरूर दिलाया.

रोमांचक जीत और अन्य सितारे

मैच आखिरी ओवर तक गया, जहां केवल एक विकेट बाकी था. संजू 54 रन बनाकर आउट हो चुके थे, लेकिन बेसिल थंपी ने पारी की दूसरी आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर सेक्रेटरी इलेवन को रोमांचक जीत दिलाई. प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से रोहन कुनुम्मल ने 29 गेंदों में 60 और अभिजीत प्रवीण ने 18 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारियां खेलीं, जिसने इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here