राष्ट्रपति पुतिन के विमान पर लिखे Россия शब्द का क्या है मतलब ?

0
35
vladimir Putin aircraft
russia president vladimir Putin aircraft meaning of his plane word

नई दिल्ली: भारत दौरे पर पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके विशेष विमान के उतरते ही लोगों का ध्यान जिस बात पर सबसे ज्यादा गया, वह था विमान पर बड़ा-सा लिखा शब्द “Россия”. सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा हो रही है कि आखिर इस शब्द का अर्थ क्या है और इसे राष्ट्रपति के विमान पर क्यों लिखा जाता है.

पुतिन के विमान पर लिखे शब्द को लेकर क्यों हुई चर्चा?

पुतिन भारत अपनी विशेष एयरक्राफ्ट से पहुंचे, जो कि रूस के राष्ट्रपति बेड़े का सबसे सुरक्षित और उन्नत विमान है. इससे पहले जब वे अलास्का गए थे, तब भी इसी शब्द ने खूब ध्यान खींचा था. लोग जानना चाहते थे कि आखिर इस शब्द का मतलब क्या है और इसका विमान से क्या संबंध है.

क्या है Россия शब्द का असली अर्थ?

रूस के इस विशेष विमान पर लाल रंग में मोटे अक्षरों में लिखा है “Россия”. यह सिरिलिक (Cyrillic) लिपि का शब्द है और इसका सीधा अर्थ होता है “रूस”. अंग्रेजी में यही शब्द “Russia” लिखा जाता है.

यानी यह शब्द विमान की राष्ट्रीय पहचान दर्शाता है. जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति के विमान पर “United States of America” लिखा होता है, ठीक उसी तरह रूस अपने राष्ट्रपति के विमान पर “Россия” लिखकर यह बताता है कि यह सरकारी, राष्ट्रीय और विशेष VIP श्रेणी का विमान है.

किस प्रकार का है पुतिन का विशेष विमान?

व्लादिमीर पुतिन जिस विमान से भारत आए, वह इल्युशिन IL-96 मॉडल है. यह रूस द्वारा विशेष रूप से राष्ट्रपति के उपयोग के लिए तैयार किया गया विमान है. इसमें उच्च स्तरीय सुरक्षा तकनीक, एंटी-मिसाइल सिस्टम और उन्नत कम्युनिकेशन सुविधा उपलब्ध होती है. इसे रूसी राष्ट्रपति के बेड़े का मुख्य विमान माना जाता है. उसी विमान से वह अलास्का की यात्रा पर भी गए थे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति से संभावित मुलाकात को लेकर चर्चा हुई थी.

भारत में पुतिन का स्वागत

भारत पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पुतिन का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े और अहम इंतजाम किए गए. साथ ही उनके दो दिवसीय दौरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली में विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here