भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में उतरकर खेला. यह मुकाबला खास इसलिए था क्योंकि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. रोहित-कोहली का पिछला मैच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. इस बार फैंस को उनके प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों खिलाड़ी अपनी परंपरागत बल्लेबाजी का जादू दिखाने में नाकाम रहे.
रोहित शर्मा का संघर्ष
रोहित शर्मा इस मुकाबले में 14 गेंदों का सामना करते हुए केवल 8 रन ही बना सके. उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कैच आउट कराया. रोहित ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर जोर से बल्ला चलाया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के कारण गेंद उनके बल्ले के किनारे से फील्डर मैथ्यू रेनशॉ के हाथों में चली गई. रोहित का यह आउट फैंस के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि उनका फॉर्म और अनुभव भारत के लिए अहम माना जाता है.
विराट कोहली का दुर्भाग्य
विराट कोहली भी इस दिन खास कमाल नहीं कर सके. उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया. ऑफ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर कोहली ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेने के कारण बैकवर्ड प्वाइंट पर मौजूद कूपर कोनोली ने कैच पकड़ लिया. यह आउट कोहली के लिए ऐतिहासिक रूप से भी खास था, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हुए. कोहली अब ऑस्ट्रेलिया में 30 वनडे मैच खेल चुके हैं. मिचेल स्टार्क ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे में कोहली को दो बार डक पर आउट किया, पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के नाम था.
कप्तान शुभमन गिल की विफलता
कप्तान शुभमन गिल भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 8 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर विकेटकीपर जोश फिलिप को कैच दे दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही, क्योंकि रोहित (8), गिल (10) और कोहली (0) ने मिलकर केवल 18 रन बनाए. यह तीनों खिलाड़ियों का किसी वनडे इंटरनेशनल में संयुक्त न्यूनतम स्कोर बन गया. इससे पहले 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ यह आंकड़ा 25 रन था, जब रोहित 11, गिल 10 और कोहली 4 रन पर आउट हुए थे.
टीम की निराशाजनक शुरुआत
टीम की यह खराब शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान स्थिति बनाती दिख रही थी. फैंस को उम्मीद थी कि कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी अपनी टीम को संकट से बाहर निकालेंगे, लेकिन उनके जल्दी आउट होने से भारतीय टीम दबाव में आ गई. इस मैच में शुरुआत में ही महत्वपूर्ण विकेट गिर जाने से भारत की बल्लेबाजी लाइनअप पर गंभीर प्रश्न उठ गए.
















