रेलवे ने दिवाली और छठ पर बिहार को दिया बड़ा तोहफा, चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें… मिलेंगे कंफर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए दिवाली और छठ पूजा के मौके पर 12 हजार विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जो दो महीने तक चलेंगी. 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच यात्रा पर 20% किराया छूट भी दी जाएगी. साथ ही, अमृत भारत ट्रेनें और बुद्ध सर्किट ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. बिहार में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी जोरशोर से हो रहा है.

0
122
Bihar Special Train
Bihar Special Train

Bihar Special Trains : भारतीय रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए दिवाली और छठ पूजा के मौके पर 12 हजार विशेष ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है, जो पूरे देश में दो महीने तक चलेगी. इस दौरान यात्रियों को किराये में 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी. खास बात यह है कि अमृत भारत एक्सप्रेस की नई सेवाएं गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद तक शुरू होंगी, जो यात्रियों के सफर को और सुगम बनाएंगी.

सुविधा के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी
बता दें कि बिहार में छठ और दिवाली त्योहारों को देखते हुए एनडीए नेताओं ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. इस बैठक के बाद मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि त्योहारों की भीड़ और यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह कदम बिहार और देश के अन्य हिस्सों में त्योहारों के दौरान सुरक्षित और सहज यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

बुद्ध सर्किट ट्रेन और नई रूट्स
आपको बता दें कि रेलवे ने बिहार के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, गया और कोडरमा जैसे शहरों को जोड़ेगी. इसके साथ ही पूरैना से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जाएगी. इन नई सेवाओं से प्रदेश के अंदर यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

बिहार में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
इसके साथ ही बिहार में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बक्सर-लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण किया जाएगा, जबकि लौकाहा में वाशिंग पिट तैयार होगा. पटना के चारों ओर रिंग रेलवे बनाए जाने की योजना है, जिससे शहर के यातायात में सुधार होगा. साथ ही सुल्तानगंज को देवघर से जोड़ा जाएगा और कई आरओबी एवं आरयूबी का निर्माण भी किया जाएगा.

मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को वैशाली और कोडरमा के बीच मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से करेंगे. यह ट्रेन हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, नाटेसर और गया होते हुए कोडरमा जाएगी. रेलवे मंत्री ने बताया कि इस ट्रेन सेवा को मिडिल क्लास यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

त्योहारी सीजन में नई ट्रेन सेवाएं
त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच चलेंगी. इसके अलावा, पूर्णिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की भी शुरुआत की जाएगी. यह सारे कदम बिहार में रेल यात्रा को अधिक आरामदायक और तेज़ बनाने के लिए उठाए गए हैं. इस प्रकार, भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए न केवल यात्राओं को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की हैं, बल्कि रेलवे नेटवर्क के विकास और मजबूती के लिए भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया है, जिससे प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में मदद मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here