पिकअप वैन और ट्रेलर ट्रक की जोरदार टक्कर, खाटू श्याम से लौट रहे 10 लोगों की मौत

बुधवार तड़के एक पिकअप वैन और ट्रेलर ट्रक की जोदार टक्कर हो गई है, जिसमें 7 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई.

0
35
accident

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बुधवार तड़के एक पिकअप वैन और ट्रेलर ट्रक की जोदार टक्कर हो गई है, जिसमें 7 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 22 अन्य घायल हो गए हैं. बता दें कि पीड़ित खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर की तीर्थयात्रा के बाद लौट रहे थे. दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, बापी के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. घायलों में से नौ को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. वहीं, तीन का स्थानीय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा एक पिकअप और ट्रेलर के बीच हुआ.

पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. अब तक 10 लोगों के हताहत होने की सूचना है. करीब सात से आठ लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है.

मौके पर पहुंची इमरजेंसी सर्विसेज:

इस एक्सीडेंट के बाद इमरजेंसी सर्विसेज तुरंत मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस, पुलिस और मेडिकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया. पुलिस ने मामले की जांच की. जो लोग गंभीर रूप से घायल थे उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पहले भी हुई थी ऐसी घटना: 

यह घटना दौसा में एक कार-ट्रेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत के ठीक तीन दिन बाद हुई है. यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रेलर अचानक दो हिस्सों में टूटकर कार से टकरा गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here