अभी तक पैर कांप रहे हैं, छत गिरने का डर… असम में 5.9 तीव्रता के भूकंप से लोगों में अफरा-तफरी

0
31
Assam Earthquake
Assam Earthquake

Assam Earthquake: असम में रविवार को आए 5.9 तीव्रता वाले भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी. गुवाहाटी समेत कई क्षेत्रों में लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकल आए और दहशत में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं. भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर खलबली मचा दी और कई लोगों ने अपने अनुभवों को शब्दों में बयान किया.

स्थानीय निवासियों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि घर की छत उनके सिर पर गिर सकती है. कई लोगों ने बताया कि झटके शुरुआत में हल्के थे, लेकिन फिर अचानक तेज हो गए, जिससे डर और बढ़ गया.

भूकंप के बाद दहशत में लोग

गुवाहाटी की अनीता गोस्वामी ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि ये कभी रुकेगा ही नहीं. एक मिनट के लिए मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं. एक अन्य निवासी ने बताया कि शुरुआत में झटके हल्के थे, लेकिन फिर अचानक तेज हो गए. मेरा भाई छत पर था और मुझे डर लग रहा था कि अगर छत गिर गई तो क्या होगा.

Just a few hours ago, Assam trembled under the force of a 5.9 magnitude earthquake. At my brother’s hospital — Aditya Hospital, Nagaon , Assam — amidst the shaking walls and fearful cries, two young nurses stood tall like true. @aajtak @republic @Republic_Bharat @ANI @PTI_News pic.twitter.com/ENNCSmxm3G— Amar Nath (@amarjyoti75) September 14, 2025

दो नर्सों ने दिखाई वीरता

इसी बीच, असम के नगांव स्थित एक अस्पताल का एक दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहां की दो नर्सों ने नवजात शिशुओं के बिस्तरों को संभालते हुए भूकंप की दहशत के बीच अपना फर्ज निभाया. इस बहादुरी ने लोगों का दिल जीत लिया.

भूकंप की जानकारी और केंद्र

असम सरकार के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम 4.41 बजे 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र उदलगुरी जिले में था और इसकी गहराई केवल पांच किलोमीटर थी. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here