CEC के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में विपक्ष, गरमाए आचार्य प्रमोद,कहा- पहले राहुल गांधी दें इस्तीफा

बिहार में वोट चोरी और SIR विवाद के बीच विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट, संसद और चुनाव आयोग पर बार-बार सवाल उठाकर देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नीचा दिखा रहे हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

0
109
Acharya Pramod on Rahul Gandhi
Acharya Pramod on Rahul Gandhi

Acharya Pramod on Rahul Gandhi : बिहार में हाल ही में सामने आए SIR (Special Intensive Revision) और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. इस मामले को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग (CEC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, राहुल गांधी के आरोपों पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पलटवार करते हुए कहां कि राहुल जानबूझकर संसद, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और पूरे विपक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए.

राहुल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा हमला
इस बीच कांग्रेस के ही पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राहुल गांधी जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट, संसद और चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्रमोद कृष्णम ने राहुल के रवैये को देश के लिए ‘नीचा दिखाने की कोशिश’ बताया और उनके बयानों को लोकतंत्र के लिए खतरनाक करार दिया.

संसद और SC को लेकर भी उठाए सवाल
आचार्य प्रमोद ने यह भी कहा कि जब से राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं, तब से संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने नई संसद के निर्माण का विरोध किया, राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने से इंकार किया और सुप्रीम कोर्ट की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. प्रमोद कृष्णम के अनुसार, ये सभी कदम भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की दिशा में हैं.

राहुल गांधी को इस्तीफा दे देनी चाहिए 
राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के जवाब में आचार्य प्रमोद ने कहा कि अगर विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की बात कर रहा है, तो उससे पहले राहुल गांधी को खुद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने यहाँ तक कहा कि यदि विपक्ष को चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, तो सभी विपक्षी सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए.

चुनाव आयोग की राहुल को सख्त चेतावनी
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें 7 दिन के भीतर अपने आरोपों के समर्थन में सबूत और हलफनामा जमा करने को कहा है. यह पहली बार है जब चुनाव आयोग ने इतने सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष को जवाब देने को बाध्य किया है. वहीं, विपक्ष अब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रहा है.

बिहार से शुरू हुआ वोट चोरी का मामला
बिहार से शुरू हुआ वोट चोरी का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक टकराव का कारण बन गया है. एक ओर राहुल गांधी चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही पूर्व नेता उन पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ साजिश के आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में यह विवाद और भी गहराने की संभावना है, जिससे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बहस और तेज़ हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here