Odisha Former CM Hospitalised: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी (BJD) अध्यक्ष नवीन पटनायक को रविवार, 17 अगस्त की शाम लगभग 5:15 बजे भुवनेश्वर के SUM Ultimate Medicare अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) और अस्वस्थता की शिकायत के बाद तत्काल मेडिकल देखरेख में लाया गया. इससे पहले, डॉक्टरों की एक टीम ने उनके निवास ‘नवीन निवास’ पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की थी.
स्वास्थ्य स्थिति स्थिर, इलाज का अच्छा असर
अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि 78 वर्षीय पटनायक की स्थिति स्थिर है और वे दिए गए इलाज पर अच्छी तरह प्रतिक्रिया दे रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है. जल्द ही अस्पताल की ओर से एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी होने की उम्मीद है.
हाल ही में हुई थी रीढ़ की सर्जरी
गौरतलब है कि नवीन पटनायक ने हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में सर्वाइकल आर्थराइटिस के इलाज के लिए रीढ़ की सर्जरी करवाई थी. यह सर्जरी 22 जून को हुई थी और उन्हें 7 जुलाई को छुट्टी दी गई थी. इलाज के बाद वे 12 जुलाई को भुवनेश्वर लौटे थे.
वापसी पर हुआ था भव्य स्वागत
मुंबई से लौटने के बाद बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नवीन पटनायक का भव्य स्वागत किया गया था. हजारों बीजेडी कार्यकर्ताओं ने झंडे लहराकर और “जय जगन्नाथ” के नारों के साथ अपने नेता का अभिनंदन किया था. पटनायक ने सड़क किनारे खड़े समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.
विपक्ष के नेता के रूप में सक्रिय
फिलहाल नवीन पटनायक ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यरत हैं. उनके मुंबई प्रवास के दौरान, पार्टी की जिम्मेदारी 15 सदस्यीय बीजेडी समिति ने निभाई थी, जिसकी अगुवाई पार्टी के उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा कर रहे थे. नवीन पटनायक की तबीयत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच चिंता है, लेकिन फिलहाल राहत की बात यह है कि वे स्वस्थ रूप से इलाज का जवाब दे रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.