Video: फिल्मी अंदाज में हुई नेपाल के वित्त मंत्री की पिटाई,  दौड़ा-दौड़ाकर बरसाए घूसे और लात

0
42
Nepal Protest
Nepal Protest

Nepal Protest: नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में गुस्साई भीड़ ने बेकाबू होकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किए. इस दौरान हालात इतने बिगड़े कि भीड़ ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उन पर लात-घूसे बरसाए. लगातार बढ़ते जनाक्रोश ने नेपाल सरकार की जड़ें हिला दी हैं. अब तक गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव इस्तीफा दे चुके हैं. हालात काबू से बाहर होने पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद छोड़ने का ऐलान कर दिया, जिससे साफ है कि सरकार जनता के दबाव के आगे झुक गई है.

गुस्साई भीड़ ने वित्त मंत्री को पीटा

प्रदर्शनकारियों का गुस्सा मंगलवार को उस वक्त फूट पड़ा जब उन्होंने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर घेर लिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि युवाओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और लात-घूसे बरसाए. विष्णु पौडेल किसी तरह वहां से जान बचाकर निकले. ये घटना नेपाल में फैले जनाक्रोश की भयावह तस्वीर पेश करती है.

Nepal’s Finance Minister is seen running on the street while people are chasing him. pic.twitter.com/xMY8cobUm2— Vikrant (@Vikspeaks1) September 9, 2025

कौन हैं विष्णु पौडेल?

विष्णुप्रसाद पौडेल नेपाल की राजनीति के बड़े चेहरों में गिने जाते हैं. वे कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) के उपाध्यक्ष हैं और हाल ही में तृतीय दहल मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री रहे. इससे पहले भी वे कई अहम मंत्रालयों की कमान संभाल चुके हैं- जिनमें गृह, उद्योग, जल और रक्षा मंत्रालय शामिल हैं.

वित्त मंत्री के तौर पर वे दो कार्यकाल (2020-21 और 2015-16) में सेवा दे चुके हैं.

जल मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्होंने 1994-99, 2008-09 और 2021 में भी संभाली थी.

उनकी पहचान नेपाल के सशक्त नेताओं में होती है, लेकिन मौजूदा विरोध प्रदर्शनों में वे भी भीड़ के गुस्से का शिकार हो गए.

संसद भवन और नेताओं के घर बने निशाना

भीड़ का गुस्सा केवल मंत्रियों तक ही सीमित नहीं रहा. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर आगजनी और तोड़फोड़ की. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और शेर बहादुर देउबा के घरों को भी निशाना बनाया गया. गृहमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर भी भीड़ ने हमला कर आगजनी की.

हालात बेकाबू, 19 की मौत और कई घायल

नेपाल सरकार की ओर से सख्ती के बावजूद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पुलिस फायरिंग में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. अस्पतालों में घायलों की भीड़ है और सड़कों पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here