Home राज्य दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स की मां ने बेटे...

CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स की मां ने बेटे को बताया पशु प्रेमी

0
70

CM Rekha Gupta slapped

CM Rekha Gupta slapped: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सार्वजनिक सुनवाई (जन सुनवाई) के दौरान हुए हमले के आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है. आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी है और वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने किसी रिश्तेदार की जेल से रिहाई के लिए याचिका लेकर आया था. 

राजेश की मां और पड़ोसी दोनों ने उसके स्वभाव और जीवनशैली पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हमलावर राजेश की मां भानुबेन से जब मीडिया ने सवाल पूछे तो उन्होंने जवाब देने से कन्नी काटी. हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई. उन्होंने कहा, “मुझे कोई जानकारी नहीं है.” इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे को पशु प्रेमी बताया और तुरंत ऑटो में बैठकर निकल गईं.

पड़ोसियों ने बताया पशु प्रेमी

राजकोट में रहने वाले पड़ोसी ने भी राजेश की तारीफ करते हुए कहा कि वे पिछले 5-6 सालों से उसे जानते हैं. पड़ोसी के मुताबिक, वह बहुत साधारण और उदार व्यक्ति है. वह जानवरों से प्रेम करता है, गायों को चारा खिलाता है और शंकर भगवान का भक्त है. पड़ोसियों ने यह भी बताया कि उसका छोटा भाई भी शांत स्वभाव का है और कभी किसी से झगड़ा नहीं करता.

मां ने मानसिक स्थिति पर उठाए सवाल

पूछताछ में पुलिस को राजेश की मां ने यह भी बताया कि उसका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और अक्सर गुस्से में घरवालों को भी मारता-पीटता था. मां ने कहा, “उसका दिमाग ऐसा है कि किसी को भी मार सकता है. उसने मुझे भी पीटा है, जिस वजह से मैं 15 दिन तक घर छोड़कर चली गई थी. वह दवा नहीं लेता. जानवरों से प्यार करता है और जब कुत्तों को लेकर फैसला आया तो वह परेशान हो गया था.”

आरोपी की पृष्ठभूमि और पुलिस जांच

पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश का परिवार रिक्शा खींचने का काम करता है. वह पहले भी कई बार दिल्ली आ चुका है. फिलहाल उसे हिरासत में रखा गया है और उसके हमले की वजहों की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस से भी संपर्क कर आरोपी का नाम और पता सत्यापित किया है.

NO COMMENTS