अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, एयरपोर्ट पर दिखा स्नाइपर बेस

0
17

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूका का मामला सामने आया है. ट्रंप फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच स्थित अपने आवास-सह-रिसॉर्ट से वाशिंगटन डी.सी. के लिए रवाना हुए. पाम बीच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करते समय सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे का पता लगाया, जिसके कारण यात्रा में थोड़ी असुविधा हुई.

हवाई अड्डे पर संदिग्ध शिकार स्टैंड का पता चला

सीक्रेट सर्विस ने बताया कि एयर फ़ोर्स वन के पास एक संदिग्ध ऊंचा शिकार स्टैंड पाया गया, जिसे स्नाइपर पोजिशन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था. इस खतरनाक स्थिति के चलते, ट्रंप को जल्दी से एयर फोर्स वन जेट में चढ़ना पड़ा ताकि किसी भी संभावित खतरे को कम किया जा सके. इस बात की पुष्टि एफबीआई निदेशक काश पटेल ने भी की है. उन्होंने बताया कि यह खतरा तभी सामने आया जब एयर फोर्स वन की सीढ़ियों के पास सीधे नजर रखने वाला शिकार स्टैंड देखा गया.

कड़े सुरक्षा उपाय 

सीक्रेट सर्विस ने इस घटना के बाद अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा कर दिया है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एफबीआई ने घटनास्थल से सभी उपलब्ध साक्ष्य एकत्र करने के लिए जांच शुरू कर दी है. उनके संसाधन घटनास्थल पर भेजे गए हैं और सेल फोन विश्लेषण तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि संदिग्ध की पहचान हो सके.

एफबीआई निदेशक काश पटेल ने कहा कि राष्ट्रपति के वेस्ट पाम बीच लौटने से पहले, हमने एयरफोर्स वन के लैंडिंग क्षेत्र के भीतर एक ऊंचा शिकार स्टैंड देखा, लेकिन घटनास्थल पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला. हमारी जांच जारी है.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

यह घटना ऐसे समय हुई है जब ट्रंप पर पहले भी कई सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ा है. जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान हुई गोलीबारी में ट्रंप बच गए थे, जबकि एक राहगीर मारा गया था. इसके अलावा, सितंबर 2024 में फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने उनके सुरक्षा दल पर राइफल तानी थी, लेकिन सीक्रेट सर्विस की तत्परता से वह गिरफ्तार होने से बच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here