चीन में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, 12 मजदूरों की मौत, 4 लापता

चीन के किंघई प्रांत में येलो नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई और 4 लापता हैं. स्टील के तार टूटने से हादसा हुआ. बचाव कार्य में नाव, हेलीकॉप्टर और रोबोट का उपयोग किया जा रहा है. पुल 1.6 किलोमीटर लंबा और नदी से 55 मीटर ऊंचा है. घटना के बाद सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है.

0
53
China Bridge Collapse
China Bridge Collapse

China Bridge Collapse : चीन के किंघई प्रांत में येलो नदी पर निर्माणाधीन एक रेलवे पुल अचानक गिर गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 12 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अब भी लापता बताए जा रहे हैं. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में गिर गया और उसका डेक पानी में लटकता नजर आया.

स्टील के तार के टूटने से हुआ हादसा
यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे तब हुआ जब मजदूर पुल पर काम कर रहे थे. उसी दौरान पुल को थामे रखने वाला स्टील का एक तार टूट गया. उस वक्त पुल पर कुल 16 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से कई नीचे गिर गए.

बचाव कार्य में हाई-टेक मदद
लापता मजदूरों की तलाश के लिए प्रशासन ने व्यापक अभियान चलाया है. बचाव कार्य में नावों, हेलीकॉप्टर और रोबोट्स की मदद ली जा रही है. बता दें कि यह पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है इसके साथ ही यह नदी के सतह से करीब 55 मीटर ऊंचा है. ऊंचाई ज्यादा होने से जान का खतरा और बढ़ गया.

निगरानी बढ़ी, जांच के आदेश
घटना के बाद निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है और अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here