Home स्पोर्ट्स वीरेंद्र सहवाग के बाद एक और खिलाड़ी ने लगाया एमएस धोनी पर...

वीरेंद्र सहवाग के बाद एक और खिलाड़ी ने लगाया एमएस धोनी पर करियर खत्म करने का आरोप

Irfan Pathan: भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने एमएस धोनी को लेकर खुलासा किया है. उनका कहना है कि अच्छा प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया.

0
30

Virender Sehwag

Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महान कप्तानों में गिना जाता है. हालांकि, धोनी के ऊपर समय-समय पर तमाम खिलाड़ी पक्षपात का आरोप लगाते रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है.

ऐसे में अब इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने धोनी पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ड्रॉप करने की बात कही है. ऐसे में उनका यह खुलासा हर किसी को हैरान कर रहा है. पठान ने हाल ही में द लल्नटॉप से बात करते हुए बड़ा आरोप लगाया है.

न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ था बाहर

इरफान पठान ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2009 में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उन्हें लगातार पांच मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने और उनके भाई यूसुफ पठान ने मिलकर एक मुश्किल मैच में भारत को जीत दिलाई थी. इरफान ने कहा, “श्रीलंका के खिलाफ हमने 27-28 गेंदों में 60 रन बनाकर मैच जिताया था. अगर कोई और हमारी जगह होता, तो शायद उसे इतनी जल्दी बाहर नहीं किया जाता.”

गैरी कर्स्टन का जवाब

इरफान ने बताया कि जब उन्होंने कोच गैरी कर्स्टन से पूछा कि उन्हें क्यों नहीं खिलाया जा रहा, तो कर्स्टन ने दो जवाब दिए. पहला, उन्होंने कहा, “कुछ चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं.” इरफान ने जब पूछा कि ये फैसला किसके हाथ में है, तो कर्स्टन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इरफान ने कहा, “मुझे पहले से ही अंदाजा था कि ये फैसला कप्तान के हाथ में है. उस समय एमएस धोनी कप्तान थे.” 

इरफान ने कहा, “मेरे भाई यूसुफ एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर थे, जबकि मैं गेंदबाजी ऑलराउंडर था. दोनों की भूमिका अलग थी, लेकिन टीम में सिर्फ एक के लिए जगह थी.” 

धोनी पर सीधा आरोप

इरफान ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्लेइंग इलेवन का फैसला कप्तान, कोच और मैनेजमेंट मिलकर करते हैं, लेकिन मुख्य रूप से ये कप्तान की पसंद पर निर्भर करता है. उस समय धोनी कप्तान थे, और इरफान का मानना है कि उनकी टीम से बाहर होने की वजह धोनी का फैसला था. 

NO COMMENTS