PM Modi Speech: देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. लाल किले की प्राचीर से अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम मोदी ने न केवल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अपना ही पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. इस बार उनका संबोधन 103 मिनट 20 सेकेंड चला. ये अब तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस भाषण है.
पीएम मोदी का यह भाषण शुक्रवार को लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए 100 मिनट के आंकड़े को पार कर गया. इससे पहले, साल 2024 में उन्होंने 98 मिनट तक भाषण देकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
पीएम मोदी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में 103 मिनट तक देश को संबोधित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा पेश किया और नया भारत तथा विकसित भारत 2047 की दृष्टि पर आधारित भविष्य की रूपरेखा साझा की.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया को लेकर खास संदेश दिया. उन्होंने युवाओं और वैज्ञानिकों से भारतीय लड़ाकू विमान और सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया.
साल-दर-साल पीएम मोदी के भाषण की अवधि
- 2025: 103 मिनट 20 सेकेंड (सबसे लंबा)
- 2024: 98 मिनट (दूसरा सबसे लंबा)
- 2016: 96 मिनट (तीसरा सबसे लंबा)
- 2019: 92 मिनट
- 2020: 90 मिनट
- 2015: 88 मिनट
- 2021: 88 मिनट
- 2018: 83 मिनट
- 2022: 74 मिनट
- 2014: 65 मिनट
- 2017: 56 मिनट (सबसे छोटा)
औसत 82 मिनट के साथ नरेंद्र मोदी, स्वतंत्रता दिवस पर सबसे लंबे भाषण देने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार पुराने रिकॉर्ड तोड़े और हर बार नए मानक स्थापित किए हैं.