अमेरिका में कितना निवेश कर रहे… व्हाइट हाउस में आयोजित डिनर के दौरान Apple CEO से पूछे ट्रंप

व्हाइट हाउस में टेक दिग्गजों के साथ डिनर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल सीईओ टिम कुक से अमेरिका में निवेश पर सवाल पूछे. कुक ने $600 अरब निवेश की घोषणा की, लेकिन ट्रंप ने भारत में iPhone निर्माण पर नाराज़गी जताई. एप्पल भारत में विस्तार की योजना जारी रखे हुए है. गूगल, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भी अरबों डॉलर के अमेरिकी निवेश की जानकारी दी.

0
117
Donald Trump Tim Cook Meeting
Donald Trump Tim Cook Meeting

Donald Trump Tim Cook Meeting : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल डिनर के दौरान सिलिकॉन वैली की दिग्गज कंपनियों के सीईओज़ से सीधे तौर पर अमेरिका में निवेश को लेकर तीखे सवाल पूछे. इस डिनर में एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा के मार्क ज़ुकरबर्ग, open AI के सैम ऑल्टमैन, गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला मौजूद थे.

“अब आप USA लौट रहे ?”  ट्रंप का टिम कुक से सवाल
आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने टिम कुक से पूछा, “टिम, एप्पल अमेरिका में कितना निवेश करने जा रहा है? पहले आप कहीं और थे, अब आप सच में बड़े स्तर पर घर लौट रहे हैं. कितना पैसा आप अमेरिका में लगाएंगे?” इस सवाल के जवाब में टिम कुक ने कहा कि एप्पल अमेरिका में “$600 बिलियन” का निवेश करेगा. साथ ही उन्होंने ट्रंप की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा, “आपने जो माहौल तैयार किया, उसने हमें अमेरिका में बड़ी योजनाएं शुरू करने का आत्मविश्वास दिया.”

भारत में Apple की मौजूदगी पर ट्रंप की नाराजगी
इस बातचीत के दौरान भारत का नाम अप्रत्यक्ष रूप से तब आया जब ट्रंप ने एप्पल के “कहीं और” होने का जिक्र किया, जिसे भारत में हो रहे iPhone निर्माण से जोड़ा गया. ट्रंप ने पहले भी सार्वजनिक रूप से टिम कुक से कहा था कि वे एप्पल को भारत में उत्पादन करने से रोकना चाहते हैं. ट्रंप का बयान था, “मैंने टिम से कहा — तुम मेरे अच्छे दोस्त हो, मैं तुम्हारे लिए अच्छा रहा हूँ, अब तुम $500 बिलियन लेकर आ रहे हो, लेकिन मुझे सुनने में आ रहा है कि तुम भारत में फैक्ट्रियां लगा रहे हो. लेकिन मैं नहीं चाहता की तुम भारत में निवेश करो और फैक्ट्रियां लगाओं.

भारत में iPhone निर्माण के विस्तार की योजना बरकरार
ट्रंप की नाराजगी के बावजूद, एप्पल ने भारत सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी का भारत में विस्तार रुकने वाला नहीं है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल भारत में $2.5 बिलियन का नया निवेश कर रही है जिससे iPhone उत्पादन क्षमता 4 करोड़ यूनिट सालाना से बढ़कर 6 करोड़ यूनिट हो जाएगी. कंपनी की योजना अगले कुछ वर्षों में विश्व स्तर पर उत्पादित iPhones में से 25% भारत में बनाने की है. इससे चीन पर निर्भरता घटाने में मदद मिलेगी, जहां अभी लगभग 90% iPhones बनते हैं.

अन्य टेक दिग्गजों से भी ट्रंप ने पूछे सवाल
सिर्फ टिम कुक ही नहीं, ट्रंप ने मेज पर बैठे अन्य सीईओ से भी यही सवाल पूछा कि उनकी कंपनियां अमेरिका में कितना निवेश करेंगी. मेटा के मार्क ज़ुकरबर्ग ने भी “$600 बिलियन” का जवाब दिया. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि कंपनी अमेरिका में अब तक “$100 बिलियन से अधिक” निवेश कर चुकी है और अगले दो वर्षों में यह आंकड़ा “$250 बिलियन” तक पहुंच जाएगा. ट्रंप ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “बहुत बढ़िया. हम आप पर गर्व करते हैं.”

सत्या नडेला ने भी साझा की माइक्रोसॉफ्ट की योजना
जब ट्रंप ने सत्या नडेला से पूछा, तो उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में इस साल “$75 से $80 बिलियन” के बीच निवेश कर रही है. इस पर ट्रंप ने संतोष जताया और कहा, “बहुत अच्छा, धन्यवाद.”

निवेश की दौड़ और अमेरिका की वापसी रणनीति
ट्रंप के इस डिनर का मकसद यह दिखाना था कि कैसे बड़े अमेरिकी टेक्नोलॉजी ब्रांड्स अमेरिका में वापसी कर रहे हैं और आर्थिक रूप से “मेड इन यूएसए” रणनीति को मजबूत कर रहे हैं. हालांकि, भारत जैसे देशों में निवेश को लेकर ट्रंप की चिंता यह भी दर्शाती है कि अमेरिका वैश्विक टेक निर्माण में अपनी भूमिका को फिर से मजबूत करना चाहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here