27 साल की हॉलीवुड स्टार सिडनी स्वीनी करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू?

0
48
Sydney Sweeney
Sydney Sweeney

Hollywood star Sydney Sweeney: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक में काम करने का ऑफर मिला है, जिसकी कुल डील करीब 530 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. यह खबर सामने आते ही फिल्म जगत और फैंस दोनों में खलबली मच गई है.

ब्रिटिश मीडिया हाउस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डील में स्वीनी को £35 मिलियन (करीब 370 करोड़ रुपये) फीस और इसके अलावा £10 मिलियन (करीब 106 करोड़ रुपये) बोनस ऑफर किया गया है. प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि सिडनी स्वीनी का ग्लोबल फैनबेस इस प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देगा.

भारतीय लव स्टोरी में दिखेंगी सिडनी स्वीनी?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ता है तो सिडनी स्वीनी एक अमेरिकी उभरती स्टार का किरदार निभाएंगी, जो एक भारतीय सुपरस्टार के प्यार में पड़ जाती है. फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस पर की जाएगी. इसकी शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.

‘ऑफर के साइज को देख दंग रह गईं स्वीनी’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी स्वीनी इस ऑफर के साइज को देख हैरान रह गईं लेकिन प्रोजेक्ट की भव्यता ने उन्हें बेहद आकर्षित किया है. हालांकि ये भी बताया गया है कि अभी तक किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि भारत की सिनेमा इंडस्ट्री बेहद तेजी से बढ़ रही है और यह प्रोजेक्ट उसके वैश्विक स्तर को और मजबूत करेगा.

सिडनी स्वीनी का करियर

सिडनी स्वीनी को एचबीओ की सुपरहिट सीरीज Euphoria और The White Lotus से ग्लोबल पहचान मिली. आज वो हॉलीवुड की सबसे डिमांडेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वो जल्द ही Christy नाम की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें वे बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में बेन फॉस्टर और मेरिट वीवर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.

आने वाली फिल्में

इसके अलावा, स्वीनी जल्द ही The Housemaid नामक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन पॉल फीग ने किया है और इसमें अमांडा सेफ्राइड भी अहम भूमिका में होंगी. यह फिल्म फ्रीडा मैकफैडन के बेस्टसेलिंग नॉवल पर आधारित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here