Chaitanyananda harassment case: दिल्ली में गिरफ्तार हुए डर्टी बाबा चैतन्यानंद के खिलाफ पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गिरफ्तार होने के बाद चैतन्यानंद की व्हाट्सऐप चैट्स सामने आई हैं, जिनमें वो लड़कियों से अश्लील बातें कर रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने किसी लड़की से दुबई के शेख के लिए सेक्स पार्टनर की मांग की.
पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद पर 17 छात्राओं द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दो महीने तक गिरफ्त से बचने के बाद बीते रविवार को आगरा के ताजगंज इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया. इस दौरान वो मथुरा, आगरा और वृंदावन में रह रहा था और छोटे होटलों तथा टैक्सी का इस्तेमाल कर बचने की कोशिश कर रहा था.
चैतन्यानंद और छात्रा की व्हाट्सऐप चैट का खुलासा
पुलिस को मिली चैट में चैतन्यानंद ने छात्रा से दुबई के शेख के लिए सेक्स पार्टनर खोजने की बात की.
चैतन्यानंद: दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनार चाहता है, क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?
पीड़िता: कोई नहीं है
चैतन्यानंद: यह कैसे संभव है?
पीड़िता: मुझे नहीं पता
चैतन्यानंद: तुम्हारी कोई क्लासमेट या जूनियर है?
चैतन्यानंद की लगातार गंदी मैसेजिंग
चैतन्यानंद ने केवल सेक्स पार्टनर की मांग ही नहीं की, बल्कि वो लगातार छात्रा को अश्लील और व्यक्तिगत मैसेज भेजता रहा.
बाबा: बेबी तुम कहां हो?
गुड मॉर्निंग बेबी
तुम मुझसे नाराज क्यों हो?
गुड नाइट, मेरी प्यारी गुड़िया
पीड़िता: गुड आफ्टरनून सर, क्या आपने कुछ खाया?
एक अन्य चैट में चैतन्यानंद ने छात्रा को डिस्को डांस में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया और फिर पूछा कि क्या वो उसके साथ नहीं सोएगी.
अधिकारी ने ये भी बताया कि फोन में छात्रों और स्टाफ की चुपके से खींची गई तस्वीरें, महिला फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ खिंचवाए गए कई फोटो और महिलाओं के डिस्प्ले पिक्चर के स्क्रीनशॉट मिले हैं.
गिरफ्तारी से पहले की भागदौड़
पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद लगभग दो महीने तक गिरफ्त से बचता रहा. इस दौरान वो मथुरा, आगरा और वृंदावन में घूम रहा था और छोटे होटलों में ठहरा. पुलिस ने कहा कि वो अपनी पहचान छिपाने के लिए टैक्सियों का इस्तेमाल करता रहा. चैतन्यानंद के खिलाफ मामले में जांच अभी भी जारी है और पुलिस इस कड़ी में अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान करने में जुटी हुई है.