अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के कार्यक्रम में संशोधन करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है. इस बार बेंगलुरु को बाहर कर दिया गया है और उसकी जगह नवी मुंबई को टूर्नामेंट के प्रमुख आयोजन स्थलों में शामिल किया गया है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित होगा. फाइनल मुकाबला नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा.
बेंगलुरु की जगह नवी मुंबई को क्यों मिली प्राथमिकता?
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की उपलब्धता न होने के कारण आईसीसी ने डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई को शामिल करने का फैसला लिया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, इस मैदान पर अधिकतम पांच मैच आयोजित होंगे. इनमें तीन लीग मुकाबले, एक सेमीफाइनल, और संभावित फाइनल शामिल हैं. हालांकि टूर्नामेंट की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अन्य प्रमुख स्थल वही रहेंगे
नवी मुंबई को शामिल किए जाने के बावजूद, बाकी निर्धारित स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इन स्थलों में शामिल हैं:
गुवाहाटी स्थित एसीए स्टेडियम
इंदौर का होल्कर स्टेडियम
विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम
श्रीलंका के कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम
इन स्थानों पर लीग मैचों के साथ-साथ सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े मुकाबले भी खेले जाएंगे.
जय शाह ने नवी मुंबई की सराहना
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में नवी मुंबई को इस आयोजन के लिए चुने जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि नवी मुंबई हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट के लिए एक मजबूत केंद्र बनकर उभरा है. अंतरराष्ट्रीय मैचों और महिला प्रीमियर लीग के दौरान यहां दर्शकों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला है. हमें पूरा विश्वास है कि यही ऊर्जा इस विश्व कप के दौरान भी बरकरार रहेगी. जय शाह ने यह भी कहा कि यह विश्व कप महिला क्रिकेट के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा, जो भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.
सेमीफाइनल और फाइनल का कार्यक्रम
पहला सेमीफाइनल: 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा.
दूसरा सेमीफाइनल: 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा.
फाइनल मुकाबला: 2 नवंबर को कोलंबो या नवी मुंबई में आयोजित होगा.
इस तरह यह आयोजन भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त मेजबानी की मिसाल बनेगा.