India vs Australia 2nd ODI 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. यह मैच गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों के लक्ष्य को 46.2 ओवरों में हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी. अब सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
रोहित और श्रेयस ने संभाली टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शुभमन गिल सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए, और उनके बाद विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लगातार दूसरे मैच में कोहली डक पर आउट हुए, जिससे दर्शक निराश हो गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की शानदार साझेदारी हुई. रोहित ने 97 गेंदों पर 73 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं श्रेयस अय्यर ने 61 रन की उपयोगी पारी खेली.
हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई. केएल राहुल (11 रन), वॉशिंगटन सुंदर (12 रन) और नीतीश रेड्डी (8 रन) कोई खास योगदान नहीं दे पाए. आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल (44 रन) और हर्षित राणा (24 नाबाद) ने कुछ तेज रन बनाए और टीम का स्कोर 264 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके.
कूपर कोनोली बने हीरो
265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को अर्शदीप सिंह ने आउट किया, जबकि ट्रेविस हेड (28 रन) को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद मैथ्यू रेनशॉ (30 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (74 रन) ने टीम को संभाला. शॉर्ट ने बेहद संयमित बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. फिर कूपर कोनोली (61 नाबाद) और मिचेल ओवेन (36 रन) ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच को ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया. अंत में कोनोली ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.
भारत की फील्डिंग और बॉलिंग में कमी
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती झटके जरूर दिए, लेकिन बीच के ओवरों में रन रोकने में नाकाम रहे. कप्तान शुभमन गिल ने फील्ड सेटिंग में कई बार बदलाव किए, मगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धैर्य से खेलते हुए मैच को अपने नियंत्रण में ले लिया. गेंदबाजों की कमी और फील्डिंग में कुछ चूकें भारत के लिए महंगी साबित हुईं. खासकर डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए.
विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी निराशा विराट कोहली की फॉर्म रही. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वो लगातार दूसरे मैच में डक पर आउट हुए. यह पहली बार है जब उन्होंने एक वनडे सीरीज में लगातार दो बार बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. उनकी खराब फॉर्म अब टीम के लिए चिंता का कारण बन गई है, खासकर तब जब तीसरा और आखिरी मैच सीरीज बचाने का मौका नहीं, बल्कि सम्मान बचाने का होगा.
एडिलेड ओवल पर भारत का कमजोर रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में कुल 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से भारत को सिर्फ 2 में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 मुकाबले जीते हैं. यह मैदान हमेशा से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लकी साबित हुआ है. कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक 154 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 86, और भारत ने 58 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं.
















