BMW कार हादसे में बेटे की मौत के बाद मां का छलका दर्द, बोलीं- कभी बाइक से नहीं जाता था, उस दिन…

0
46
BMW car crash Delhi
BMW car crash Delhi

BMW car crash Delhi: दिल्ली के धौला कुआं इलाके में रविवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे ने पूरे परिवार की दुनिया ही उजाड़ दी.  इस भीषण हादसे में भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं.

जानकारी के अनुसार, नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे. इसी दौरान रिंग रोड पर उनकी बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार BMW कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद उनकी बाइक डिवाइडर से टकराकर बाईं ओर चल रही बस से जा भिड़ी. हादसे में नवजोत की मौके पर मौत हो गई और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हैं.

‘मेरा हीरे जैसा बच्चा चला गया’- नवजोत की मां

हादसे के बाद से नवजोत के परिवार में मातम पसरा हुआ है. रोते हुए उनकी मां गुरपाल कौर ने कहा कि मेरा हीरे जैसा बच्चा चला गया. बहुत बेइंसाफी हुई है मेरे बच्चे के साथ. मेरी बहू को भी बहुत चोट आई है, वो हॉस्पिटल में है. उसे होश तब आया जब वह अस्पताल के बिस्तर पर थी. दोनों की कोई देखभाल नहीं हुई.

गुरपाल कौर ने अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठाए और कहा कि अस्पताल में मेरे बच्चे को ऐसे फेंका जैसे लावारिस हो. BMW का रौब दिखाना कोई अच्छी बात नहीं. मैं चाहती हूं कि गाड़ी चलाने वाली महिला को कड़ी सजा मिले. मेरा इतना इंटेलिजेंट बच्चा, दो महीने में उसका प्रमोशन होने वाला था. कभी बाइक से नहीं जाता था, उस दिन सोचा बाइक से चलूं. बेटे-बहू दोनों ने हेलमेट लगाया था, लेकिन ये सब क्या हो गया.

‘पापा ने फोन ही नहीं उठाया’- बेटा

नवजोत के बेटे नवनूल सिंह ने बताया कि जब मैं अपने दोस्त के पास से घर लौटा तो मां-पापा बंगला साहिब गए हुए थे. मैंने फोन किया लेकिन पापा ने फोन नहीं उठाया. मैंने सोचा शायद वो बाइक चला रहे होंगे. लेकिन थोड़ी देर बाद खबर आई कि उनका एक्सिडेंट हो गया है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हादसे के समय BMW कार एक महिला गगनदीप चला रही थी, जो खुद भी गंभीर रूप से घायल होकर नॉर्थ दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और हादसे में शामिल BMW कार को जब्त कर लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here